November 18, 2024

पीएम मोदी के 9 साल बेमिसाल व 37 सालों के पार्टी के कार्यकाल को जनता के बीच ले जाकर राज्य की नाकामी गिनाने का कार्यकर्ता करेंगे-प्रेमप्रकाष

ऐसा कोई सगा ने जिसे कका ने ठगा नही, देवेन्द्र हो या कोई अन्य प्रत्याषी
भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस को हराने तैयार
भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा क्षे़त्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार
प्रेमप्रकाष पाण्डेय को पार्टी ने पुनः मौका दिया। पाण्डेय 8 बार चुनावी
मैदान में रहे। चार बार जीते और तीन बार पराजित हुए। वह केबिनेट मंत्री
के अलावा विधानसभाध्यक्ष भी रहे। पहली बार 90 के दषक में इंटक के नेता
रविआर्या को पराजित कर विधायक बनें थे जिसके कारण उन्हें मंत्री भी बनाया
गया था। उसके बाद वे लगातार बदरूददीन कुरैषी और अभी वर्तमान में युवा
विधायक देवेन्द्र यादव के फिर आमने सामने हो सकते है। बहरहाल कांग्रेस ने
अभी अपने प्रत्याषियों की घोषणा नही की है लेकिन भाजपा प्रत्याषी
प्रेमप्रकाष पाण्डेय ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे देवेन्द्र हो या अन्य
कोई प्रत्याषी हमारे कार्यकर्ता और समर्थक कमर कस चुके है कि वे इस बार
कांग्रेस को हर हाल में पराजित करेंगेे।

जनता का विष्वास इस चुनाव में
काम आयेगा। भाजपा पार्टी ने भरोसा किया है, और पुनः मुझे प्रत्याषी बनाया
है। उस भरोसे को हम सबको कायम रखना है। मेहनत करके समर्थकों व कार्यकर्ता
जनता के बीच जाकर अपनी कार्यषैली से जनता का मन जीत कर भाजपा के पक्ष में
माहौल बनाने का काम ष्षुरू कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ लूट और
झूठ का भ्रम फैलाया है। चारो ओर आनलाईन सटटा,लूट हत्या, बलात्कार, चोरी
जैसे अपराध बढे हैं। षिक्षाधानी के नाम से जाना जाने वाला भिलाई अब अपराध
का गढ हो गया है। उन्होंने अपने बंगले में बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं
से आव्हान किया कि पीएम मोदी के 9 साल बेमिसाल जिसमें हर वर्ग और समाज
को उन्होंने तवज्जो दिया। देष और प्रदेष में भारत का नाम आज बहुत सम्मान
के साथ लिया जाता है, यह सब पीएम मोदी की ही देन है। ये चुनाव भी कमल और
पीएम मोदी के चेहरे पर हम लड रहे हैं। उसे जनता के बीच ले जायेंगे। इसके
साथ ही पन्द्रह सालों में भाजपा ष्षासनकाल में किये गये विकास कार्यों और
राज्य सरकार की विफलताओं को हमारे कार्यकर्ता और समर्थक बूथ से लेकर घर
तक जाकर कांग्रेस की इन पांच वर्षो के कार्यकाल को जनता को बतायेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य का मुखिया भूपेष बघेल पर तंज कसते हुए उन्होंने
कहा कि ऐसा कोई सगा ही जिसे कका ने ठगा नही। उन्होंने आम जनता से अपील
करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में आप सभी ने मुझे साढे 48 हजार वोट दिया
था मैं इसके लिए आप सभी को साधुवाद देता हूं कि उनके कारण ही मुझे इतने
हजार वोट मिले, बेषक मेरी पराजय हुए लेकिन आप सभी द्वारा मुझे मिले इतने
वोटों का ही आधार बनाकर भाजपा ने इस बार फिर मुझे अपना प्रत्याषी बनाया
है। भाजपा ने मुझपर पुनः जिस भरोसे टिकिट प्रदान किया है, उसपर
कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भी खरा उतरना पडेगा। चुनाव पूरी मैनेजमेंट
के साथ सभी लोगों को मेहनत करके इस बार भाजपा का परचम लहराना है।
कांग्रेस सत्ता में रहती है तो सत्ता का दुरूपयोग के साथ ही कानून का
दुरूपयोग करती है, उन्होनंे कहा कि हमें संकल्पित, सक्रियता का मूल मंत्र
बनाकर पूरी ताकत के साथ भाजपा को विजयी बनाना है, इस भरोसे की परिभाषा को
हम परिवर्तित करेंगे। खुर्सीपार से लेकर हुडको तक उनके प्रत्याषी बनाये
जाने के बाद चौक चौराहों पर श्री पाण्डेय का उनके समर्थकों ने धरती गूंजे
और आकाष, प्रेमप्रकाष प्रेमप्रकाष के गगनभेदी व फूल मालाओं व पटाखों से
उनका स्वागत किया। देर रात उनके बंगले में उन्हें बधाई देने वालों का
तांता लगा रहा। लोगों ने भाजपा का गमछा, बुके प्रदान कर व मिठाई खिलाकर
उनको पुनः प्रत्याषी बनाये जाने पर बधाईयां दी। जिनमें प्रमुख रूप से
सलीम राज, गार्गीषंकर मिश्रा, काली यादव, हरेन्द्र यादव, प्रवीण पाण्डेय,
मुन्ना पाण्डेय, राणाप्रेम सिंह, विनोद सिंह, उपासना साहू, लल्लन यादव,
गोल्डी सोनी, रेहान, राहुल भोसले, धर्मेन्द्र भगत, रविन्द्र भगत,
रूआंबाधा सहित कई अन्य जगहों से बडी संख्या में उनके समर्थकों ने बधाई
दी।