November 18, 2024

आचार संहिता में निगम कर्मी अपनी डयूटी कर रहे है भाजपा के कार्यकर्ता उनके साथ मारपीट कर रहे है : नीरज पाल

० मामले की कड़े शब्दों में करता हूं निंदा
० सभी राजनैतिक दलों से अपील आचार संहिता का करे पालन
भिलाई। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे चुनावी समर में राजनैतिक दल के राजनेताओं द्वारा अपना प्रचार प्रसार का दौर शुरू से ही सक्रिय था लेकिन आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन निगम प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तमाम राजनैतिक दलों के साथ बैनर पोस्टर व वाल राईटिंग को हटाने मिटाने के क्रम में भीड़ा हुआ है। इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को सेक्टर 7 – 8 वायशेप ओवर ब्रिज के पास जोन 5 के स्वच्छताविभाग के कर्मीयों के द्वारा वाल राईटिंग को मिटाने का क्रम जारी था तभी दोयुवक कार से आये और सागर दुबे एवं एक अन्य निगम कर्मी को धमकाये व उनके साथ मारपीट किये निगम कर्मीयों की शिकायत पर सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस ने दो लोगों टी शंकर पिता टी माला कोन्डाईया सेक्टर 7 निवासी उम्र 33 वर्ष ,डेनियल राव पिता बी कृपा राव सेक्टर 6 उम्र 35 वर्ष को शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है पुलिस ने इस मामले में धारा 186,332, 353 के तहत अपराध दर्ज किया है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस भाजपा के नेताओं में सियासी जंग छिड़ गई है। जहां एक ओर महापौर नीरज पाल ने इस पूरे मामले को भाजपा कार्यकर्ताओं की खुलेआम गुण्डागर्दी करने का आरोप लगाया है। और पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पाक्षता के साथ जांच करने की मांग की है उन्होंने तलख लहजे में कहा है कि शहर में गुण्डागर्दी बर्दाश्त नही की जायेगी। निगम कर्मीयों सागर दुबे एवं अन्य लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोमारपीट की गई है।

उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैंअपील करता हूं कि चुनाव आते जाते रहते है सभी राजनैतिक दलों के राजनेताओं व कार्यकर्ताओं को आचार संहिता का पालन करनाचाहिए। किसी तरह का इस मिनी भारत भिलाई में जो कि शांति का टॉपू है वहां अशांति नही फैलानी चाहिए चूंकि निगम कर्मी चुनाव आयोग व आचार संहिता के नियम कानूनों का पालन कर रहे है। और यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह सीधे तौर पर नजदीक के थाने चुनाव आयोग कलेक्टर एसपी या फिर सीधे मुझसे भी आवेदन देकर अपनी शिकायत कर सकता है।

निगम कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। डयूटी के प्रति सजग है उन्हें धमकाना व गाली गलौच करना गलत है। ये सीधे सीधे सरकारी काम में बाधाडालना इस तरह की गुण्डागर्दी भिलाई में नही चलेगी। और ऐसे लोगोंको बख्शा भी नही जायेगा। ऐसे लोग पुरे शहर के जनता के लिए हानिकारक है। आचार संहिता में सभी राजनीतिक प्रचार के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर निकाले जा रहे है । प्रचार के लिए दीवारों पर लिखे स्लोगन भी मिटाए जा रहे हैं। आचार संहिता का पालन करते हुए प्रशासन के आदेश पर निगम कर्मचारी ओवर ब्रिज के पास गए थे। ऐसे लोग पूरे शहर की जनता के लिए हानिकारक है। उन्होंने इस मामले में खुलकर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि भाजपा से जुड़े लोगों ने आचार संहिता लागू होते ही गुंडागर्दी शुरू कर दी है।


निगम कर्मीयों के मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच नही हुई तो केन्द्रीय व राज्य चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत : चिन्ना
शहर की जनता जानती है गुण्डागर्दी कौन लोग कर रहे है


उधर इस मामले में भाजपा के नेता चन्ना केशवलू अपने सर्मथकों के साथ सेक्टर 6 कोतवाली थाना पहुंचकर एएसपी शहर संजय धु्रव सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी, टीआई मनोज प्रजापति को एक शिकायत पत्र सौंपकर निगम कर्मीयों के साथ दो लोग के द्वारा की गई मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग किये है। श्री केशवलू का आरोप है कि पुलिस राजनैतिक दबाव में दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्यवाही कर रही है। हमारे आवेदन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। जबकि निगम कर्मीयों की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई। घटना के समय दोनो तरफ से कहा सुनी व आपबीती गाली गलौच हुई है जिसका विडियो फुटेज हमने भी पुलिस को उपलब्ध कराया है पुलिस ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है। लेकिन पुलिस इस मामले में निष्पक्षता के साथ जांच नही करेगी तो हम पूरा मामला इसकी शिकायत लेकर केन्द्रीय चुनाव आयोग राज्य चुनाव आयोग और प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनैजा से मामले की शिकायत करेंगे। निगम कमीशनर व राजनेताओं के दबाव में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया है। भाजपा कार्यकर्ता डरने वाला नही है। चुनाव आते जाते है सभी को आपसी प्रेमभाव व भाईचारा के साथ रहकर शांतिपर्ण ढग़ से इस लोकतंत्र के बड़े पर्व चुनाव को सही ढग़ से संपन्न कराने में चुनाव आयोग सहित पुलिस व जिला प्रशासन की मदद करनी चाहिए। गुण्डे कौन है ये जनता जानती है। थाने पहुंचने वालों में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाशपाण्डेय के सर्मथकों में गोल्डी सोनी, रवि , इम्मी, इत्यादी भाजपा कार्यकर्ता देर रात तक थाने में डटे रहे।