April 16, 2025

फयूजन गरबा सीजन-2 का आयोजन की तैयारियां जोर शोर से शुरू

garba news

दूसरे वर्ष इसे और भव्य बनाने में जुटे सोसायटी के लोग
भिलाई। आदिषक्ति वेलफेयर एंड कल्चरल सोसायटी फयूजन गरबा सिजन-2 अपने
दूसरे वर्ष नेहरू नगर दषहरा मैदान में आगामी 20 अक्टूबर से लेकर 22
अक्टूबर तक गरबा का आयोजन करने जा रहा है। पिछले वर्ष भी इनके द्वारा जो
आयोजन हुआ था, उसका बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला है, हमारे इस कार्यक्रम
में गर्बित पाण्डेय इन्स्ट्राग्राम इन फलेंसर के अलावा छत्तीसगढी फिल्म
के कलाकार भाग ले रहे हैं। गरबा में छोटे बच्चों से लेकर  वरिष्ठ लोग इस
कार्यक्रम में भाग लेंगे। चूकि आचार संहिता जिले में लगी हुई है, इसलिए
हमारा कार्यक्रम षाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन होगा। इसमें
14-15 लोगों की हमारी टीम इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है, आयोजन
स्थल पर फुड स्टाल  एवं अन्य स्टाल भी लगाये जा रहे हैं। 25 स्टाल लगेंगे
जिसमें 16 स्टाल अभी तक बुक हो चुके है। आयोजन समिति की वंदना सिंह व
गीता बोरकर ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने ेआगे बताया कि हमारी संस्था की
अध्यक्ष भुनेष्वरी रानी ने अतुलचंद साहू कोषाध्यक्ष है, इसके अलावा करण
ंिसंह, मालती साहू, सायदा परवीन, अनिमेष त्रिपाठी, अमित सिंह, बुद्धषरण
बोरकर, लीना नायक, रष्मि रथ, वरूण पाण्डेय, अमन प्रसाद सहित टीम के अन्य
लोग इस गरबा के आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है।

You may have missed