शाही दशहरा में पीताम्बरा माई स्वरूप में माता की मूर्ति स्थापित एवं महागरबा का शुभारंभ हुआ
शाही दशहरा के 11 वे वर्ष में माता दुर्गा की विशेष मूर्ति की स्थापना की गई हैं ।
माता दुर्गा ,लक्ष्मी ,सरस्वती ,गणेश,कार्तिकेय के साथ राम ,लक्ष्मण एवं हनुमान जी की भी स्थापना हुई हैं ।
समिति संरक्षिका चारुलता पांडेय ने बताया कि इस प्रति वर्ष शाही दशहरा में माता दुर्गा के एक शक्तिपीठ स्वरूप को ले कर ही माता की मूर्ति बनवाई जाती है । इस वर्ष दतिया की पीताम्बरा माई के स्वरूप की पूजा अर्चना की जा रही है । रोजाना शाम 7 बजे आयोध्या से आये पंडितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ माता की आरती की जाती है । आरती के पश्चात विशालकाय गजीबो रिंग में महागरबा का आयोजन EDM साउंड के साथ किया जाता है जो कि निःशुल्क है।
रोजाना आकर्षक पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। समिति द्वारा रोजाना शाम को 5000 लोगों का भंडारा भी किया जा रहा है । शाही दशहरा समिति ने सभी भक्तों को माता के दर्शन करने एवं महागरबा में सम्मिलित होने आमंत्रित किया।