November 17, 2024

लोरमीकांग्रेस के नाराज जिलाध्यक्ष सागर बैस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर लड़ेंगे चुनाव !

लोरमी कांगेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस टिकट नही मिलने पर कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी का अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई। विशाल भीड़ ने सागर को पार्टी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने आग्रह किये। जिसे सागर सिंह बैस सहर्ष स्वीकार कर जल्द ही पार्टी के प्राथमिक सदस्यता के साथ पद को छोड़कर चुनाव लड़ने घोषणा किये। कार्यक्रम में भीड़ ऐसी उमड़ी की बैठने के लिए कम कुर्सी कम पड़ गए।स्थानीय मंगलम भवन के सामने कांगेस के जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा पार्टी के यहां निष्ठावान कार्यकर्ताओं की स्वस्फुर्ती समर्थन देने आए है, जिसके लिए सभी का आभारी हूँ । ये भीड़ नही ये बुथ लेबल के 10 साल से संघर्षशील जांबाज कार्यकर्ता है। इस आस में रहते है, की क्षेत्रीय नेतृत्व उभरेगा और सरकार आयेगी हमारे दुख, तकलीफ व गाँव गली की समस्याओं को दूर करेगी।मैं समर्थक नही कांगेस का आदमी इसलिये छला गया- हर बार ऐसे लोगो को टिकट देकर बतौर पैराशूट को मैदान में उतार देते जिन्हें यहाँ के कार्यकर्ता तो दूर क्षेत्र के लोग पहचानते नही है । ये सब देखकर कार्यकर्ता के साथ मैं भी इनसे ऊब गया हूं। हालाकि मैं एक जिम्मेदार पद पर हूँ।
छलका दर्द – आज मेरी पीड़ा सिर्फ इतना है, की कोई किसी आदमी है, तो कोई किसी समर्थक है, मैं मुझे इसलिये अनदेखा किया गया क्योंकि मैं कांगेस का आदमी है।सड़क में किया संघर्ष – दस साल सडक की लड़ाई लड़ी है। हम अपने संसाधन पर कार्यक्रम का आयोजन कर कांगेस को मजबूत करने लगे रहे। जब टिकट देने की बारी आई तो आप ऐसे व्यक्ति को से दिए तो पहले से ही पार्टी से लाभान्वित है। ऐसे में हम कार्यकर्ता कहां जाये। क्या हम पार्टी में दरी और झंडे और संघर्ष के समय पुलिस के डंडे खाने के लिए है। यह बहुत बड़ी पीड़ा है, जिसको आज कार्यकर्ता ने भी रखी।

राहुल गांधी से निवेदन किया कि जिन्हें आप आंख, कान बनाकर भेजे वे भी ईमानदारी से निर्णय नही ले पाए। सैकड़ो बार पर्यवेक्षक आये और बन्द कमरे में चर्चा किये लेकिन क्या हुआ, जिन्हें कार्यकर्ता ही नही जानते उसको मौदान में उतारे है। मुद्दा बाहरी वर्सेज लोकल है। भीषण परिणाम आने वाला है। अब बहुत हो चुका कार्यकर्ताओ मनोबल गिरने नही दूँगा। एक दो दिन में बहुत से पार्टी से चल रही है, जल्द ही चुनाव लडूंगा।
विपक्ष के प्रत्याशी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा संसद रहते क्षेत्र में कभी दौरा नही किया । बतया जा रहा कांगेस के अधिकृत प्रत्याशी ने नगर में रैली निकाली और बैठक लिए जिसमे कम भीड़ देखी गयी, जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।इस अवसर पर तोरण खांडे, मेनकुमार भार्गव, रामशरण खांडेकर, अघन मरावी जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य सन्तोष राज, पोषण मरकाम, नागेंद्र पटेल, टेकुराम पटेल, मोहन शर्मा, गणेश शुक्ला, डायरेक्टर पात्रे, बर्मन राजपूत, खुशवन्त कस्यप, चुन्नी साहू, अमन सलुजा, वीरू राजपूत, मनहरण राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।