November 17, 2024

रेंज स्तरीय पीएसओ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन*

▪️ दुर्ग रेंज एवम राजनंदगांव रेंज के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के लिए 01 दिवसीय रेंज स्तरीय पीएसओ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री बी एन मीणा के पहल पर किया गया

▪️ पुलिस मुख्यालय रायपुर से आये अधिकारियों द्वारा व्ही.व्ही.आई.पी./ व्ही.आई.पी. सुरक्षा के लिए पी.एस.ओ. प्रशिक्षण दिया गया

▪️ सिविक सेंटर महत्मा गांधी कला मंदिर मे आयोजित प्रशिक्षण में दुर्ग रेंज के 350 आधिकारी/कर्मचारियों हुए शामिल।

              आगामी दिनों में होने वाले वृहद स्तर पर व्ही.व्ही.आई.पी./व्ही.आई.पी. प्रवास की संभावना को ध्यान मे रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री बी एन मीणा द्वारा दिनांक 19.10.2023 को दुर्ग रेंज एवम राजनांदगांव रेंज के उप निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर के अधिकारी/कर्मचारियों की एक दिवसीय व्ही.व्ही.आई.पी./व्ही.आई.पी. सुरक्षा पी.एस.ओ. प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन महत्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई मे आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यशाला में दुर्ग रेंज एवम राजनांदगांव रेंज के जिलों से 350 से अधिक उप निरीक्षक से आरक्षक स्तर प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

          प्रशिक्षण कार्यशाला के  उद्बबोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षण लेने आए अधिकारियो/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि हमे अपनी ड्यूटी में बहुत सावधानी पूर्वक अलर्ट होकर ड्यूटी करनी है और उसके संबंध में जो भी कमियां हमे यहां बताई जाएगी उससे सीख कर आत्मसात करना है, अंत में उन्होंने पीएचक्यू रायपुर से आए हुए अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
         प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बी एन मीणा द्वारा प्रशिक्षण सत्र का परिचय देते हुए उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि कानून व्यवस्था ड्यूटी, अपराधों की रोकथाम एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटियों के अलावा व्ही.आई.पी. सुरक्षा ड्यूटी भी जिला पुलिस का एक महत्वपूर्ण अंग है, इस विषय को पूर्ण रूपेण समझना आवश्यक है, आगामी दिनों में चुनाव के दौरान व्ही.व्ही.आई.पी./व्ही.आई.पी. प्रवास के समय जिले में उपलब्ध बल के द्वारा ही सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन किया जायेगा, उन्होंने कहा कि सभी को अलर्ट होकर इस कार्यशाला को सुन कर समझना है और बिना झिझक के सवालों को पूछना है, और प्रशिक्षण के दौरान उत्पन्न होने वाले डाउट्स को प्रश्नउत्तर के माध्यम से स्पष्ट करने को बताया गया।

       प्रशिक्षण कार्यशाला में पीएचक्यू रायपुर से आए श्री एम.एल.कोटवानी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा कहा गया कि व्ही.आई.पी. सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है जिसकी जानकारी जिला पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारियों को होना अत्यंत आवश्यक है, व्हीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में संलग्न सभी अधिकारियों को अपना 100 प्रतिशत देना आवश्यक है, इसमें 01 प्रतिशत भी गलती की गुंजाईश नही होती, सुरक्षा व्यवस्था में चुक क्षम्य नही होना बताया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा का कार्यक्षेत्र विस्तृत है जिसके हर पहलूओं को एक दिन की इस कार्यशाला मे रखने की कोशिश की जायेगी। आगामी चुनाव को देखते हुए उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी को आत्मसात कर आगामी दिनों में कर्तव्य के दौरान पुलिस बल में अपनी व्यवसायिक दक्षता का परिचय देने कहा गया ।     

        उपरोक्त प्रशिक्षण में श्री एम.एल.कोटवानी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा द्वारा व्ही.व्ही.आई.पी, व्ही.आई.पी. सुरक्षा, सुरक्षा श्रेणियां, निर्धारत तत्व संबंधित निर्देश, व्ही.आई.पी. सुरक्षा के सिद्धांत, आपातकालीन उपबंध, आमसभा, मंच, हेलीपेड, मार्ग व्यवस्था, हाईराईज, कैम्प व्यवस्था आदि विषय पर क्लास ली गई । श्री निशांत शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक व्ही.आई.पी. सुरक्षा द्वारा मोटर केड, एस्कार्ड अधिकारी, पायलेट अधिकारी इत्यादि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया । श्री गुरूनारायण प्रधान उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पु.मु. रायपुर द्वारा एण्टीसेबोटाज चेक व उसमे लगने वाले उपकरणों के संबंध में जानकारी दी गई तथा श्री जयंतपाल, पी.सी. व्ही.आई.पी. सुरक्षा रायपुर द्वारा पी.एस.ओ. की परिभाषा, उद्देश्य, सामान्य व्यवहार, कर्तव्य, वेशभूषा, महत्व इत्यादि विषय पर डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।  

         प्रशिक्षण के दौरान श्री अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग, श्री अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला दुर्ग, श्रीमती मीता पवार एवम समस्त राजपत्रित अधिकारी व दुर्ग रेंज एवम राजनांदगांव रेंज के अधिकारी/कर्मचारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।