सबको अपना निर्णय लेने का अधिकार है’ चुनाव से ऐन पहले TS Singh Deo क्यों कह रहे ऐसा? जानिए क्या है मामला
अंबिकापुर: TS Singh Deo Big Statement विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस ने सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद दोनों की ही दलों में घमासान मचा हुआ है। टिकट कटने के बाद बस्तर से लेकर सरगुजा तक बागवत के सुर उठने लगे हैं। तो कुद नेताओं ने तो अपनी पार्टी से इस्तीफा देने की तैयारी कर ली है। पार्टी छोड़ने का मन चुके नेताओं ने एक नाम चिंतामणि महाराज का है, जो भाजपा में शामिल होकर टीएस सिंहदेव के खिलाफ चुनाव लड़ने चाहते हैं। चिंतामणि महाराज के इस फैसले को लेकर अब बड़ा बयान दिया है।
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सबको अपना निर्णय लेने का अधिकार है। भाजपा की ओर से चिंतामणि महाराज को टिकट देने के बात पर उन्होंने कहा कि वो उनकी अपनी पार्टी का निर्णय होगा। मेरी बात अब तक चिंतामणि जी से नहीं हुई है। मैं कांग्रेस का जिम्मेदार सदस्य हूं। मैं चिंतामणि जी से जरूर बात करूंगा।
गौरतलब है कि कल पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल श्रीकोट के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने विधायक चिंतामणि महाराज से मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 1 घंटे तक बातचीत हुई। दोनों नेताओं की बैठक के बाद ये जानकारी सामने आई कि चिंतामणि महाराज ने अंबिकापुर सीट से टिकट मिलने पर ही भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई है। लेकिन भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट देने का ऑफर दिया है। अब देखना होगा कि चिंतामणि महाराज टिकट के लिए बागी होंगे ये कांग्रेस में रहकर पार्टी के उम्मीदवार के लिए काम करेंगे।