November 17, 2024

इंद्र कुमार साव ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

भाटापारा:_ भाटापारा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्र कुमार साव ने सोमवार को शुभ मुहूर्त में जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। वही आज 2 अन्य लोगो ने भी नाम निर्देशन पत्र भाटापारा विधानसभा चुनाव के लिए खरीदा।जिलेे के तीनों विधानसभा हेतु दूसरे दिन 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए,अब तक कुल 25 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।
भाटापारा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार इंद्र कुमार साव ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ जिला मुख्यालय पहुंच कर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।इसके पूर्व जिला मुख्यालय रवाना होने के पहले इंद्र कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना की और अपने समर्थको के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा। अपना नामांकन पत्र जमा करने के बाद उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा की कांग्रेस भाटापारा विधानसभा सीट एक अच्छे अंतर से जीत रही है,भाटापारा में सभी कांग्रेस जन एक है और सभी का सामूहिक प्रयास एक बड़े अंतर से यहां की जीत सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलूजा,अरुण यदु,आलोक मिश्रा,मुकेश साहु एल्डरमैन,दिवाकर मिश्रा,संजय शर्मा, भूलू राम कुर्रे,राजा वर्मा,सीरीज जांगड़े,कमल ठाकुर, रेवा चंद परप्यानी, नानू सोनी,महेंद्र साहु,वैभव केशरवानी,राजेंद्र वर्मा सहित काफी समर्थक गण साथ थे।
वही सोमवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-46 भाटापारा हेतु कुल 2 अभ्यर्थियों ग्राम कुकदा से कृष्ण बंजारे एवं नेहरू वार्ड भाटापारा से व्यासनारायण वर्मा ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। इस तरह भाटापारा के लिए अभी तक कुल 6 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है।जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दुसरे दिन 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। अब तक कुल 25 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है।