April 4, 2025

आज शाम 30 टंकियों से नहीं होगी पानी की सप्लाई

434

ब्रेकिंग

आज शाम 30 टंकियों से नहीं होगी पानी की सप्लाई

इंटेकवेल की मेन पाइप का लीकेज का चलेगा काम

साथ ही 33 केबी बिजली मरम्मत का चलेगा काम

निगम के अधिकारियों के सुबह सप्लाई होने के बाद की मेन पाइप लाइन का लीकेज 33 केबी बिजली लाइन का कार्य चलेगा

इसी पाइप लाइन 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पानी भरने वाली मेन पाइपलाइन में लीकेज सुधरने का चलेगा काम

30 बड़ी पानी टंकियों से सप्लाई पूरी तरह से ठप रहेगी

31 अक्टूबर कि सुबह से ही पानी कि सप्लाई नियमित रूप से होगी

भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नई टंकी, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार एवं देवेन्द्र नगर नई टंकी से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों को आज शाम के समय पानी नहीं मिलेगा