May 20, 2024

बोनस को लेकर बी एम एस का संघर्ष तेज


आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन संबद्ध बी एम एस द्वारा पिछले वर्ष दिए गए बोनस में 20% की वृद्धि कर दीपावली के पूर्व कर्मचारियों को देने के लिए जल्द एनजेसीएस की पूर्ण बैठक बुलाकर निर्णय कर कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी मुख्य प्रबंधक के माध्यम से सेल अध्यक्ष के नाम यूनियन द्वारा ज्ञापन भेजा गया है संयंत्र कर्मचारी लगातार घटते मैनपावर और ठेका श्रमिकों की बढ़ती संख्या के बीच ठेका श्रमिकों के साथ सामंजस्य बैठाते हुए लगातार उत्पादन में वृद्धि कर रहे हैं किंतु कर्मचारियों द्वारा भरपूर मेहनत के बाद भी उनका बकाया एरियर्स रात्रि पाली भत्ता एच आर ए पर अभी तक कई वर्षों से कोई निर्णय नहीं हो सका जिसके कारण कर्मचारियों में निराशा है परंतु कर्मचारियों को एक उम्मीद थी की कंपनी का व्यापार एवं उत्पादन बढ़ने से उन्हें पिछले वर्ष से ज्यादा बोनस मिलेगा जिससे वह परिवार की जरूरत की सामान खरीद सकेंगे और परिवार के साथ भव्यता से त्योहार मनाएंगे परंतु प्रबंधन द्वारा कैसा मापदंड बनाया गया है कि सभी जगह पैसे में बढ़ोतरी होती है परंतु सेल में वार्षिक बोनस लगभग आधा हो गया है सेल एक महारत्न कम्पनी है परंतु अन्य महारत्न कम्पनियों और नौ रत्न कंपनी की तुलना में सेल का बोनस बहुत कम है यूनियन प्रबंधन के इस मापदंड से सहमत नहीं है और मांग करती है कि जल्द से जल्द पिछले वर्ष दिए गए बोनस की राशि में बढ़ोतरी कर कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व राशि का भुगतान किया जाए जल्द निर्णय न होने की स्थिति में यूनियन आंदोलन करने के लिए विवश होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से महामंत्री चन्ना केशवलू वशिष्ठ वर्मा हरी शंकर चतुर्वेदी आईपी मिश्रा शारदा गुप्ता विनोद उपाध्याय प्रदीप पाल जोगेंद्र कुमार डिल्ली राव अनिल गजभिए उमेश मिश्रा सन्नी एप्पन सुरेंद्र चौहान जगजीत सिंह अखिलेश उपाध्याय दीनानाथ गंगाराम चौबे आरके सोनी संतोष सिंह अमित सिंह अनुराग माहुलकर संजय कुमार सापुरे अरविंद सिंह भूपेंद्र बंजारे नवनीत हरदेल कृष्णमूर्ति पात्रो रवि चौधरी और अन्य सदस्य शामिल थे