April 3, 2025

छत्तीसगढ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त

555

छत्तीसगढ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है…..धमतरी में भाजपा,कांग्रेस,बसपा,आप एंव अन्य दलो सहित निर्दलीय चुनाव लडने के लिए 43 उम्मीदवारो द्वारा कुल 70 नामांकन फार्म भरा गया है……वही नामांकन प्रकिया के लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट में व्यापक तैयारी की गई थी…..साथ ही पुलिस की तगडी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था….बता दे कि धमतरी विधानसभा से चुनाव लडने के लिए 18 लोगो के द्वारा 28 नामांकन दाखिल किया गया है…..वही कुरूद विधानसभा से 17 लोगो के द्वारा 30 नामांकन फार्म जमा किया गया है….इसी तरह सिहावा विधानसभा से सबसे कम 8 लोगो के द्वारा 12 नामांकन पत्र भरा गया है…..गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन के तहत आगामी 17 नवम्बर को मतदान होगा और 3 दिसम्बर को मतों की गणना की जायेगी…. इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया है…..31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी तथा आगामी 2 नवम्बर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे….