April 6, 2025

पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों की धमक, एक ही दिन में चार ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली दहशत

538

पखांजुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव को कोवल 5 दिन ही रह गए हैं। बता दें कि 7 नवंबर को प्रदेश में पहले चरण का मतदान होना है। पहले चरण की जिन 20 सीटों पर मतदान होना है, वहां की 12 सीटें अति संवेदनशील हैं। निर्वाचन कार्यालय ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को अलग से चिन्हांकित किया है। इसी बीच नक्‍सलियों ने पखांजुर में तीन ग्रामीणों की हत्या की है।

बता दें कि यह घटना छोटे बेठिया थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की है। नक्सली चार दिन पहले ग्रामीणों को घर से उठाकर ले गए थे, जिसके बाद आज हत्या कर शव को मुरखोंडी गांव के पास फेंका है। नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है।

एक तरफ जहां पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होने हैं तो वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों की हत्या कर नक्सली भी दहशत फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज बीजपुर में भी नक्सलियों ने एक ग्रामीण कोमुखबिरी के शक में मौत के घाट उतारा है।