छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता की हत्या, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट
जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला नारायणपुर के कौशल नार का है। जहां नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे को मौत के घाट उतार दिया है। हांलकि किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि रतन दुबे भाजपा जिला उपाध्यक्ष थे और वे ग्राम कौशल नार इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया। लंबे समय से ये होता आ रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने राजनीतिक दलों के नेताओं को निशाना बनाते हैं। ठीक एक साल पहले बीजेपी के उपाध्यक्ष साहू को उसके घर में घुसकर गोली मारी थी। जिसके बाद ये दूसरी घटना है कि बीजेपी के नेता ही हत्या कर दी गई है।
बता दें कि आज कांकेर जिले में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर बैनर लगाए और सड़कों पर पर्चे फेंके हैं। जिससे हड़कंप मच गया है। चुनाव के दो दिन पहले कांकेर जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूरी पर माओवादियों ने बैनर लगाया है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। बैनर में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने की बात लिखी है। यह मामला कांकेर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी का है। देवरी गांव के सप्ताहिक बजार स्थल में नक्सलियों ने बैनर लगाया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 7 नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में लगातार नेता अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर नक्सली राजनीतिक दलों के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।