खुले आम सट्टा” पीएम मोदी ने सीएम बघेल को लिया आड़े हाथ
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चला है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के दौरे पर है। वे यहां एक आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित सीएम भूपेश बघेल पर जमकर आरोपो की बारिश की। साथ ही इस विधानसभा चुनाव के लिए जमता का समर्थन भी मांगा।
सूरजपुर पहुंचे पीएम मोदी ने महादेव सट्टा एप के बारे में कहा कि कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए अपको बच्चों को सट्टा खिलाया और अपना कारोबार चलाया। यहां का मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टे का हब बन गया थै। इस दौरान पीएम ने तंज कसते हए कहा कि “30 टके कक्का, खुले आम सट्टा” इन्होंने जो घोटाला किया है जिसके चलते आज सीएम के करीबी जेल में बंद है। इनके उपर पड़े छापों में सबूत के साथ कोरोडों रूपए के ढेर मिल रहे है।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि पैसा देने वाला खुल टीवी पर खुलकर कह रहा है और आपको क्या सबूत चाहिए। ऐसे लगे आरोपो के बाद एक दिन भी सीएम की सीट पर नहीं रहना चाहिए। आरोपों में घिरे सीएम को तत्काल अपने पद से इस्तीफआ दे देना चाहिए। इस भ्रष्टाचार के चलते उनके अपने ही नेताओं ने उनसे दूरी बना ली है। सट्टा घोटाला मामले में बीजेपी दूध का दूध और पानी का पानी करेगी। आपके बच्चों के साथ खेला खेला गया है। कांग्रेस को अपकी कोई परवाह नहीं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं। मुझे विश्वास है कि यहां बीजेपी की सरकार आएगी और बीजेपी का सीएम मुख्यमंत्र पद की शपथ लेंगे उस मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देने के लिए आया हूं। 3 दिसंबर को आप सभी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित है।