बीएमएस यूनियन के चुनाव को पंजीयक द्वारा दी गई ई फार्म की मान्यता… राधेश्याम, रविशंकर व चन्ना सहित 51 लोगों की बॉडी 3 सालों के लिए हुआ वैद्य… रामजी व अरविंद पांडे के चुनाव को पंजीयक ने किया निरस्त

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की सबसे बडी यूनियन बीएमएस का चुनाव जो तीन
वर्ष के लिए हुआ है, उसमें राधेश्याम जयसवाल को अध्यक्ष, रविशंकर सिंह को
कार्यकारी अध्यक्ष एवं चन्ना केशवलू को महामंत्री सहित 51 लोगो की बॉडी
पंजीयक व्यवसायिक संघ द्वारा रजिस्टर्ड कर दी गई है और इन्हें फार्म ई की
मान्यता इन्हें दी गई है, वहीं रामजी सिंह व अरविंद पांडे के चुनाव को
पंजीयक ने निरस्त करते हुए हमारी यूनियन की निर्वाचित बॉडी को मान्यता
प्रदान कर दी है। बीएमएस संयंत्र के श्रमिकों व ठेका श्रमिकों के हित में
काम करेंगी। 55 साल बाद हम सत्ता में आये है। गत 6 तारीख को ई फार्म
हमारा पंजीबद्ध हो गया है, हमारे सभी पदाधिकारी अपना कार्य पूर्ण करेंगे।
घोषणा पत्र में हमने जो वादे किये है, उसे हम पूरा करेंगे।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन से
चर्चा करके हमने 32 नये डॉक्टर की पदास्थापना कराई है, जिसमें
कार्डियोलाजिस्ट एवं न्यूजरो सर्जन के डॉ अपनी सेवाये देना शुरू कर दिये
है, दो अन्य विशेषज्ञ डाक्टरों को बुलाने हम प्रयास कर रहे है, साथ ही जो
250 स्क्यायर फीट के मकान जो बीएसपी प्रबंधन लायसेंस मे ंदेने के लिए 5
लाख रूपये ले रही थी उसे हमने ढाई लाख रूपये करवा दिया है।, इसके अलावा
जो नये लोग संयं़त्र में भर्ती हो रहे है, उनको वन जेड स्तर के मकान को
दिलवाया जा रहा हैं।
चन्ना केशवलू ने कहा कि सेक्टर 4 की घटना के बाद जो पानी टंकिया जर्जर हो
गई है, या तो मरम्मत कराये या कंडम घोषित करे, ये मांग हमारे यूनियन
द्वारा सीजीएम टाउनशिप से की गई है। सभी पानी टंकियों का सर्वे भी कराया
गया है। डीपीएस रिसाली मरोद में कोटा के आधार पर एडमिशन भी बीएसपी के
अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों का कराया जा रहा है।, श्री केशवलू ने
आगे कहा कि जिस तरह नगर निगम बीएसपी से प्रापर्टी टेक्स वसूलता है और
टेक्स नही देने पर तालाबंदी की बात करता है तो निगम व षहर सरकार के
जनप्रतिनिधियों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। इस
विधानसभा चुनाव में हमारी बीएमएस यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य पूरी ताकत
के साथ राष्ट्रवादी व सनातन धर्म के साथ खडा है, व उससे पूरा मदद कर रहा
है, सनातन धर्म की विजयी होगी। टाउनशिप के 50 हजार कर्मी अपनी पूरी ताकत
लगाकर इस चुनाव में काम कर रहे हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधि वर्तमान में
बीसपी मैनेजमेंट पर दबाव बनाते है। संयंत्र के अंदर वाहनों की जांच
करवाते है, भिलाई जो है अब अपराध व नशे का गढ बन गया है।, खाली मैदान में
सिर्फ बोतल व गिलास दिखते हैं, इस भिलाई को अपराध व नशे से मुक्त करना है
और शांति व अच्छे कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए हम सही व्यक्ति को
चुने और उनका ख्ुालकर समर्थन करें। विकास के लिए सही जनप्रतिनिधयों को
चुने। हम अपनी जिम्मेदारियों से भाग नही रहे है, सभी जनप्रतिनिधियों को
अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। बीएमएस उसमें लगातार अपनी लडाई
लड रही है, आने वाले समय में टाउनशिप के लोगों को साफ पानी व दो वक्त
पानी की उपलब्धता कराने में हमारा पूरा प्रयास होगा। आज टाउनशिप के लोगों
को या तो मटमैला पानी पीना पड रहा है या, पानी खरीद कर पीना पड रहा है,
ठेका श्रमिकों को जो ठेकेदार कम बोनस दिये है या नही दिये है, वह सीधे
बीएमएस यूनियन से षिकायत कर सकते हैं, हम उनके बोनस का हक उन्हे
दिलायेंगे।
बीएमएस यूनियन के नई बॉडी में अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, कार्यकारी
अध्यक्ष रविशंकर सिंह के साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर इन्द्रमणि प्रसाद
मिश्रा, दिनेश पाण्डेय, सन्नी इप्पन, शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय,
कैलाश सिंह, सुरेन्द्र चौहान, डिल्ली राव, मृगेन्द्र कुमार को चुना गया
हैं, वहीं महामंत्री के रूप में चन्ना केशवलू और संयुक्त महामंत्री के पद
पर वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार पाल, उमेश मिश्रा,
संजय प्रताप सिंह, जोगेन्द्र कुमार, अनिल गजभिये, राजनारायण सिंह,
भूपेन्द्र बंजारे,गौरव कुमार को चुना गया है।
इसी प्रकार कोषाध्यक्ष के रूप में रवि चौधरी, उप कोषाध्यक्ष के पद पर
प्रकाश अग्रवाल तथा सचिव के रूप में गंगाराम चौबे, दीनानाथ जयसवार, संतोष
सिंह, जॉन आर्थर, अमित कुमार सिंह, सुदीप सेन गुप्ता, पूरन लाल साहू,
मिलाप साहू, नवनीत हरदेल, नागराजू, अरविंद सिंह, राजेन्द्र सिह ठाकुर,
संजय कुमार साकुरे, अखिलेश उपाध्याय, चंद्रकांत पटेल, राकेश उपाध्याय,
अशोक कुमार, प्रकाश सोनी, ए वेंकट रमैय्या, दीपक मिश्रा, काकुली दत्ता,
ग्रीटर बी पाल, होत्री प्रभाकर वर्मा, सुबोदीप सरकार, प्रशांत कुमार, आर
के सोनी को चुना गया है।
000