November 15, 2024

प्रेमप्रकाश ही भिलाई के विकास के एकमात्र विकल्प – मनोज तिवारी

भाजपा सांसद व लोकप्रिय स्टार मनोज तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो…
भिलाई। भाजपा सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी आज भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय के पक्ष में प्रचार करने खुर्सीपार पहुंचे। इस दौरान रोड शो के माध्यम से उन्होंने खुर्सीपार क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए जनता से भिलाई में विकास का कमल खिलाने और प्रेमप्रकाश पाण्डेय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भिलाई में अगर अपराध को खत्म करना है तो प्रेमप्रकाश पाण्डेय को जिताकर लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को स्व. अटल जी ने छत्तीसगढ़ को बनाया है पूर्व में भाजपा सरकार ने इसका विकास किया लेकिन पिछले पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की दुर्दशा कर दी। लेकिन अब मोदी जी ने गारंटी दी है और अब भाजपा ही फिर से राज्य को संवारेगी।

सांसद मनोज तिवारी ने अपने रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय के पक्ष में प्रचार करते हुए “प्रेमप्रकाश ही भिलाई का विकास करेंगे” गीत उनको समर्पित किया। रोड शो के दौरान श्री तिवारी ने कहा कि प्रेमप्रकाश पाण्डेय ही भिलाई के विकास के लिए एकमात्र विकल्प हैं। कांग्रेस राज में हमारा यह प्यारा भिलाई 5 साल पीछे चला गया है। उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी भाजपा को जिताएं और भ्रष्टाचारी लोगों को हटाएं। रोड शो के समापन के अवसर पर शास्त्री मार्केट में उन्होंने सभी लोगों को अपने अंदाज में लोकतंत्र के त्योहार और दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि लोगों का स्नेह और उत्साह इस बात का सबूत है कि भाजपा आ रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भिलाई को नशामुक्त, अपराधमुक्त बनाना है।

ताकि अब और कोई मलकीत हमसे दूर न हो… – पाण्डेय
श्री पाण्डेय ने खुर्सीपार में आयोजित बैठक में महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं को 500 रूपए गैस सिलेंडर प्रदान किये जाएंगे और मातृ वंदना योजना के तहत सलाना 12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आप सभी अन्य लोगों को भी इस योजना की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने मत का सही उपयोग करना है ताकि भिलाई में किसी और मलकीत की हत्या न हो। आपका निर्णय ही तय करेगा कि भिलाई का आने वाला कल भय होगा या भयमुक्त होगा।

You may have missed