November 15, 2024

अरूण साव ने धर्मजीत के साथ वनांचल में किया जनसंपर्क


लोरमी-लोरमी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरूण साव, विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू, ने वनांचल क्षेत्र में जन संपर्क किया इस दौरान बैगा आदिवासी भाई बहनों ने बहुत ही उत्साह के साथ स्वागत किया ग्रामीणो ने आरती उतारी रंगोली भी सजाया। जन संपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी को भारी जन समर्थन मिल रहा है अन्य वर्षाे के भांति इस वर्ष वनांचल क्षेत्र में भाजपा मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। जन संपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी अरूण साव भाजपा शासनकाल में किये गये विकास कार्य की जानकारी देकर केंद्र सरकार की कल्याण कारी योजनाओ के बारे में बता रहे है। साथ ही इस चुनाव के लिये भाजपा के द्वारा जारी किये गये संकल्प पत्र के बारे में बताते हुये कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र की गारंटी हमारे देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है उन्होने कहा कि भाजपा ने जो कहा है वो कर के दिखाती है किसानों को 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान की राशि एक मुश्त तो मिलेगी ही इसके अलावा कांग्रेस जिस बोनस को देने के लिये अपने घोषणा पत्र में शामिल करने के बाद भूल गयी उस दो वर्ष का बकाया बोनस भी हम देंगे। धर्मजीत सिंह ने कहा कि हमारे सेनापति अरूण साव बहुत ही अच्छे जनप्रतिनिधि होने के साथ अच्छे इंसान भी है हमेशा दिन दुखियों गरीबो की सोचते है। धर्मजीत सिंह ने भाजपा का साथ देने की अपील की। पूर्व विधायक तोखन साहू अरुण साहू को भारी मतों से जंगल में जीतने की अपील की जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने भाजपा सरकार को आदिवासियों के हितेसी l सरकार बताया तेंदूपत्ता का बोनस बढ़कर देने वाली सरकार बताया इस दौरान जोन प्रभारी गुरमीत सलूजा, धनीराम यादव, महेंद्र खत्री, आदि उपस्थित रहे।

You may have missed