November 15, 2024

गृह लक्ष्मी योजना के तहत बिना फार्म भरवाये सीधे महिलाओं के खाते में जायेगा 15 हजार रूपये -नीता लोधी

भाजपा महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाकर फेक रही है कूडेदान में और बेच
रहे समोसे दुकान में
भिलाई। अंत्यावसायी निगम की उपाध्यक्ष व भिलाई की प्रथम महापौर सुश्री
नीता लोधी ने आयोजित पत्रवार्ता में कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के
निर्देश पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा लक्ष्मी पूजा के दिन
माताओं और बहनों के लिए गृहलक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया है जिसमें
माताओं और बहनों के खाते में 15 हजार रूपये सरकार बनते ही उनके खाते में
डाले जायेंगे जो कि भाजपा के महतारी योजना से तीन हजार रूपये अधिक दिया
जा रहा है, भाजपा 12 हजार रूपये महिलाओं को देने की बात कही है लेकिन
कांग्रेस पार्टी चाहती है कि प्रदेश की माताएं और बहने सशक्त और
स्वावलंबी बने, शिक्षा व स्वास्थ्य में भी उनका परिवार बेहतर रहे।
कांग्रेस ने जो वादे किये उसे पूरा किया। हमारी इस गृहलक्ष्मी योजना में
किसी भी तरह के फार्म भरने की जरूरत नही है, भाजपा के लोग जो फार्म भरवा
रहे है, और उसको कही भी कुडे में फेक रहे है, इससे जो माताएं बहनो की
निजी जानकारी उसमें है उससे माताओं बहनों को खतरा है कि किसी असामाजिक
तत्वों के हाथ में ना आ जाये क्योंकि उससे माताओं बहनों की परेशानी बढ
जायेंगी। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता महतारी वंदन योजना की इस फार्म को
भरवाकर कई शहरों व गांवों में चाट व समोसे की दुकान पर भी दे रहे है।
भाजपा महिलाओं से फार्म भरवाकर महिलाओं का अपमान कर रही है और अंधेरे में
रख रही है एवं भाजपा नेता इस योजना के माध्यम से माताओं व बहनों की
भावनाओं से खेल रहे हैं, मेरी माताओं बहनों से अपील है कि वे किसी के
बहकावे में न आये और ये फार्म भरकर किसी को भी अपनी निजी जानकारी ना दें।
हमारे पार्टी महिलाओं को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है,
जो योजना घेाषणा पत्र मे ंनही था उसको भी भूपेश सरकार ने षुरू कर महिलाओं
व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है वही छात्रों को भी अनेको
लाभ दिया है। भाजपा का ये फार्म अवैधानिक है, छग में आज किसान, युवा व
माताएं व बहने समृद्ध बनी है, बीजेपी प्रलोभन की राजनीति ना करें। बीजेपी
हमारे ही घोषणा पत्र को नकल तो कर रही है लेकिन नकल के लिए भी उनके पास
अकल नही है। चूंकि छग में छग महतारी को हम पूज्यनीय मानते है, इसलिए यहां
की माताएं बहने प्रदेश की मुखिया भूपेश बघेल को अपना बेटा व भाई मानती
है, तीजा ,पोरा यहां मनाया जाता है आज भाईदूज है, सीएम ने महिलाओं के लिए
काफी घोषणाएं की जिसमे मतहारी न्याय योजना, पांच लाख का इलाज को 10 लाख
रूपये किया जाना, शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है,
इसके अलावा महिलाओं के समूहो का कर्जा माफ करने, सरकारी स्कूलों में केजी
से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी, मितानिन और आंगनबाडियों में काम करने
वालों का मानदेय बढाया गया व कन्या विवाह योजना की भी राशि में बढोत्तरी
की गई जिसका भरपूर लाभ महिलाओं को मिल रहा है, सुपोषण क्षेत्र में भी
बेहतर काम हो रहा है। छग एनिमिया मुक्त हुआ है, प्रदेश में रोजगार देने
के लिए रीपा प्रोजेक्ट चलायाजा रहा है, शहरी औद्योगिक पार्क खोले जा रहे
है, जो महिलाएं महिला समूह अपना उत्पाद बना रही है उनके लिए सी मार्ट
बनाया गया है जहां ये महिलाएं अपना उत्पाद बेच रही है, वहीं मदर्स
मार्केट बनाया गया है, ऐसी अनेको योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को
मिल रहा है।
इस पत्रकार वार्ता में एमआईसी सदस्य व पार्षद संदीप निरंकारी, गौरव
श्रीवास्तव, आर एस शर्मा, संजीत चक्रवर्ती, प्रमोद प्रभाकर, सोएब, ब्लॉक
कांग्रेस अध्यक्ष दानेश्वरी साहू, ललिता साहू,दीपक भाटिया,निलिमा
रॉबिन्सन सहित अन्य कांग्रेस के लोग उपस्थित थे।
0000

You may have missed