मैं जनता की लीडर, वैशाली नगर को बनाउंगी वैभशाली-संगीता शाह
मीडिया के सामने जारी की 36 बिन्दुओं का संकल्प पत्र
धूम धाम से समर्थकों ने मनाया निर्दलीय प्रत्याशी संगीता का जन्मदिन
भिलाई। जनसेविका एवं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी
डॉ. संगीता केतन शाह का मंगलवार 14 नंवबर को जन्मदिन एवं दीपवाली मिलन
समारोह बडे ही धूम धाम से हाउसिंग बोर्ड के एक निजी मैरिज हाल में मनाया
गया। इस दौरान जहां बहुत ही बडी संख्या मे लोगों ने पहुंचकर संगीता केतन
शाह को गुलदस्ता भेंट कर एवं उपहार प्रदान करके उनको जन्मदिन की बधाई एवं
शुभकामनाएं दी। वहीं इस दौरान उनके समर्थकों ने केक काटकर उनका जन्मदिन
मनाया। इस दौरान वहां बडी संख्या में उपस्थित बच्चों ने डा. शाह के साथ
मिलकर केक काटा एवं जमकर सेल्फी लिये।
अपने जन्मदिन के अवसर पर डॉ. संगीता शाह ने मीडिया के सामने संकल्प पत्र
जारी कर मीडिया के माध्यम से आम जनता को बताया कि वे इस चुनाव में खडी है
और उनके चुनाव जीतने पर वे जनहित के लिए क्या क्या काम करेगी?
ज्ञातव्य हो कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के
रूप में चुनाव लड रही डॉ. संगीता केतन शाह जो कि सिम्पलेक्स कास्टिंग की
एमडी है, एवं उनके पति केतन शाह इस कंपनी के चेयरमेन है।
संगीता शाह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे मेरे परिवार का साथ
मिला। शुरूआती दौर में मैं एक समाजसेविका के रूप में काम करती रही और इस
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार काम की हूं और महिलाओं, बुजुर्गो
सहित सभी लोगों का मुझे बहुत सम्मान मिला। चूंकि मैं कार्पोरेट जगत से
आती हूं। मेरे परिवार व पति का मुझे पूरा सहयोग आज तक मिलते आ रहा है और
आगे भी मिलेगा। किसी भी काम के सफलता के पीछे परिवार का साथ बहुत जरूरी
होता हैं, मै काम करने में लगी हुई हूं। मैं वैशाली नगर के वार्डों का
दौरा की, आज भी यहां शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं नही है, छोटी बच्चियां
असुरक्षित है, नशा बढ रहा है, स्लम एरिया में जाकर देखें तो वहां
समस्याएं ही समस्याएं नजर आती है। आप मुझे विजयी बनाइयें तो मैं वैशाली
नगर को वैभवशाली नगर बनाउंगी। आज इंण्डस्ट्रीयल एरिया में इण्डस्ट्री तो
है लेकिन रोजगार कहा है, मेरा ऐसा मानना है कि सबके सर पर छत होना चाहिए
और हर हाथ में नौकरी होनी चाहिए। आज भी काफी संसाधनों की कमी हैं,
महिलाएं घर बैठे अपना लक्ष्य पूरा करें। समूह बनाकर उन्हें रोजगार मिले।
यदि मैं जीतती हूं तो इण्डस्ट्रियल एरिया में कुटीर उद्योग स्थापित
करूंगी जहां महिलाएं कार्य करेंगी। ताकि उनकी लाइफ स्टाईल व उनके बच्चों
का भविष्य सुरक्षित हो जाये। वैशाली नगर को अच्छा लीडर मिले ये जनता को
तय करना है। डेव्लपमेंट के लिए काम करना है, मैं किसी भी पार्टी के बारे
में कुछ नही कहूंगी। जितना मालूम है कि वैशाली नगर में अब विकास होगा।
उद्योग राजनीति सेवा का एक माध्यम है। चूंकि मैं भी एक आप सबकी बहु बेटी
हूं। ढाई लाख परिवार को रौशन करना है, चूंकि मैं चाहती हूं कि जो गरीब
घराने के बच्चें है वे भी अच्छे स्कूलों में पढे चूंकि आज स्कूलों में
टोकन सिस्टम है, हम चाहते है वैशाली नगर के हर तबके के बच्चों को बढिया
से बढिया स्वास्थ्य और शिक्षा मिले। यहां सकरी गलियां है, बच्चों के लिए
खेल के मैदान नही है, टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग इसके लिए जिम्मेदार है,
उनसे बात करने की आवश्यकता हैं, यहां अपराध बढ रहा है, पुलिस पेट्रोलिंग
नही हो रही है। तालाबों का सौन्दर्यीकरण करना है, आई टी पार्क की स्थापना
करूंगी ताकि युवाओं को यही रोजगार मिल सके और इसके लिए मैं अच्छे
प्रोजेक्ट भी तैयार करूंगी। जिन सपनों को मैं लेकर चल रही हूं, उसे मैं
पूरा करूंगी। आज हर युवा के पास मोबाईल है लेकिन रोजगार नही हैं, शराब व
नशे को बंद कराया जायेगा। इसके लिए मेरी ये लडाई जारी रहेगी। गत 14 मार्च
को मैं देश के सबसे बडी पार्टी ज्वाइंन की थी, मुझे उस पर गर्व है, जब
मुझे टिकिट नही मिली तो मेरे लोगों में काफी निराशा देखने को मिली और
सबके कहने पर मैं इस चुनाव रणभेरी में उतरी हूं। सोशल लाइफ के साथ साथ
मैंने सोशल मीडिया पर अपने आपको जनसेविका अधिक लिखा। राजनीति तो जनसेवा
का एक माध्यम हैं, लोगों की बातें सुननी पडेगी। जो भी काम की उसका ेमैं
दिल से की और लोगों से जुडी रही। सुनना तो अच्छे अच्छे लोगों से पडता है।
मुझे अपनी लकीर लंबी करनी हैं,। मेरा कम्पटीषन किसी से नही है, बल्कि खुद
से मेरा कम्पटीषन है। कार्पोरेट जगत से हूं, हर काम को पूर्ण करूंगी।
पिछले 50 सालों से इण्डस्ट्रीयल एरिया हथखोज में हमारा उद्योग चल रहा है,
मेरी टक्कर मुझसे ही है। वैषाली नगर विधानसभा में 1 से लेकर16 प्रत्याषी
चुनाव मैदान मे हैं, जनता के आषीर्वाद से खडी हूंई हूं, मुझे विजयी भी
यही जनता दिलायेगी। मैं जहां भी जा रही हूं वहां जनता का प्यार भरपूर मिल
रहा है। हम निर्दलीय है, और जन बल से हैं, सेव छाप को जिताना है, 16 नंबर
का बटन दबाना है। जिन क्षेत्रों में दौरा करती हूं वहां के बच्चे कहते है
ए फार एप्पल वाली दीदी आ गई। अब समय काफी कम है, मैं जनता की लीडर हूं।
जनता ही इस वैशाली नगर विस क्षेत्र में बदलाव लायेगी। मुझे सिर्फ काम
करना है, बाकी सब ईश्वर पर छोड दी हूं। वैशाली नगर विस क्षेत्र में
महिलाओं की संख्या अधिक है, मुझे एक मौका दें, हर पार्टी ह्यूमन पॉवर की
बात केवल कागजों में ही कह रही है, हम जनता के बीच रहते है, और बने रहते
है, वैशाली नगर विस क्षेत्र को विकास की जरूरत है, एक गलत चीज 10 साल
पीछे ले जाती है, जनता के भरोसा और हौसला ने मुझे चुनाव मैदान में उतरने
की हिम्मत दी और हौसला दी। उन्होंने कहा कि पार्टी नही प्रत्याशी चुनें।
बॅाक्स में
संगीता शाह ने 36 बिन्दुओं का जारी की संकल्प पत्र
उन्होंने आज अपने 36 बिन्दुओं का मीडिया के समक्ष संकल्प पत्र जारी किया
और इसे जारी करते हुए कहा कि ये मेरा घोषणा पत्र नही बल्कि संकल्प पत्र
है, मेरा संकल्प है कि चुनाव जीतने के बाद हर सर को छत व हर हाथ को काम
दिलान के साथ ही महिलाओं को घर बैठे रोजगार, पूर्ण शराब बंदी, युवाओं को
रोजगार हेतु प्रशिक्षण, हर वार्ड में 500 नई दुकानों का निर्माण, शासकीय
निधि का उपयोग जनता के मांग के अनुरूप, ब्लड बैंक की स्थापना करना,
तालाबों का सौन्दर्यीकरण, मजदूरों के लिए स्पेशल बीमा योजना, नवजात शिशु
के लिए बीमा योजना, बेटी के विवाह के लिए गृह उपयोगी वस्तुएं देना।
इनोवशन जोन की स्थापना, नये उद्योगों की स्थापना, नये स्टार्टर स्थापित व
संचालित करना। औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार देना।
आधुनिक छठ घाट का निर्माण, कला एवं संस्कृति विद्यालय की स्थापना,
बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों को फ्री ई रिक्षा सुविधा, विधानसभा में 5
प्रमुख जगहों पर जन सुविधा की स्थापना करना, अवारा पशओं हेतु चारागृह का
निर्माण एवं सुरक्षा, आंगन बाडी व स्कूलों में साप्ताहिक पौष्टिक आहार
वितरण करना, सभी सार्वजनिक जगहों मे ंअत्याधुनिक सुलभ शौचालय का निर्माण
करना, मल्टीलेवल पार्किंग, सभी नहर नालों की साफ सफाई कराने व सौन्दर्यी
करण कराने सहित अन्य कई प्रमुख संकल्प ली है और कहा है कि मै इन पूरे
संकल्पों को पहले प्राथमिकता के तौर पर हर हाल में पूरा कराउंगी।