November 23, 2024

क्यों मनाया जाता है हैलो डे, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

रोजमर्रा के जिंदगी में बोला जाने वाला सबसे लोकप्रिय और जाना पहचाना शब्द है. दिन-प्रतिदिन किसी भी बात की शुरुआत हेलो से ही होती है. ये वो शब्द बन चुका है जिसे हम रोजाना सबसे ज्यादा बार बोलते हैं. इसलिए इस शब्द को कुछ खास तवज्जो भी दी जानी चाहिए. इसीलिए आज के दिन को दुनियाभर में कई देश World Hello Day के नाम से मनाते हैं. दुनिया भर के 180 से ज्यादा देशों में ये दिन मनाया जाता है.

World Hello Day की शुरुआत 1973 में हुई थी जब इजरायल और मिस्र के बीच लंबे समय से चला आ रहा युद्ध समाप्त हुआ था तो, शांति और मित्रता के लिए जो पहला शब्द बोला गया वो हेलो था, इसलिए तब से हेलो बोला जाने लगा.

इस दिन का क्या महत्व है?

ऐसा माना जाता है कि हैलो कहने से लोगों के बीच आपसी एक संबंध स्थापित होता है और लोगों के बीच किसी भी रिश्ते की नींव रखने में ये शब्द अपनी अहम भूमिका अदा करता है.

इस दिन ने तेजी से दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की, अब यह 180 देशों में मनाया जाता है. ‘हैलो’ न केवल अभिवादन के रूप में बल्कि बातचीत की आसान शुरुआत के रूप में भी काम करता है.

क्यों फोन पर पहला शब्द हेलो बोला जाता है?

टेलीफोन का अविष्कार वैज्ञानिक ग्राहम बेल ने किया था. ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम मारग्रेट हेलो था और उन्होंने टेलीफोन के अविष्कार के बाद सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड को फोन मिलाया और पहला शब्द हेलो बोला, इसके बाद से ही फोन पर कॉल करते समय सबसे पहला शब्द हेलो बोलने की शुरुआत हो गई.

You may have missed