क्रिकेट परिषद का नया निर्देश, अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैचों से ट्रांसजेंडर महिलाएं होंगी बाहर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने नई नियमावली के तहत ट्रांसजेंडर महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला मैचों में खेलने से रोक दिया है। किसी भी खिलाड़ी को जो पुरुष पराधीनता का सामना कर चुका है, उसे किसी भी सर्जरी या उपचार के बावजूद महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
सितंबर में, कनाडा की डेनिएल म्गाहे ने एक अधिकृत अंतरराष्ट्रीय खेल में ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बनी थीं। इस नियम का परिचय उनके समय के बाद हो रहा है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह भी कहा है कि ये नए निर्देश दो साल के भीतर पुनः समीक्षण किए जाएंगे।