सतपाल मामले में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के पदाधिकारी मिले एएसपी शहर झा से… पुलिस ने दिया आश्वासन, मामले की होगी निस्पक्ष जांच
भिलाई पिछले दिनों सतपाल सिंह से हुई मारपीट को लेकर: सिख समाज के सतपाल सिंह के बताएं अनुसार वार्ड 64 के पार्षद अभय सोनी और उसके पुत्र अमन सोनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले सेक्टर 9 अस्पताल चौक के पास जमकर मारपीट की जिसके बाद सतपाल सिंह ने सेक्टर 6 कोतवाली थाने शिकायत दर्ज करने पहुचे जहाँ पर उनके साथ पुनः सेक्टर 6 कोतवाली थाने के अंदर घुसकर पार्षद पिता और पुत्र और उनके साथियों ने जमकर मारपीट किया,,,इतना ही नही सतपाल सिंह के बयान अनुसार इस पार्षद और उसके पुत्र ने सतपाल सिंह का पगड़ी तक खोल दिया,,,वही पुलिस कर्मचारियों ने मामले को बढ़ता देख जैसे तैसे बीच बचाव किया
सतपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर 10 स्ट्रीट की लाइटिंग व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्षद के साथ बहसबाजी हो गए. और सतपाल को धमकी देने लगे उसी बहसा बहसी में सतपाल सिंह कोतवाली थाने रिपोर्ट लिखाने आ गया , इस बीच , पार्षद अभय सोनी और बेटा अमन सोनी अपने 20 25 साथियो के साथ मिलकर थाने पहुंच कर गाली गलौज कर जमकर मारपीट की,,वही जैसे तैसे बचकर थाने पहुचे सतपाल सिंह के साथ इस मारपीट से सतपाल सिंह की पगड़ी तक उतर गई पर फिर भी भी नही रुके,,
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक अभिषेक झा से मिले एवं उनके द्वारा बताया गया की कोतवाली थाना प्रभारी के रिलेशन में मृत्यु हो जाने के कारण थाना प्रभारी अभी छुट्टी में है, इस मामले की जल्द ही निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है थाने में मौजूद वीडियो कैमरा की जांच की जाएगी
सिख पंचायत की तरफ छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के महासचिव गुरुनाम सिंह,, वाइस चेयरमैन पलविंदर सिंह रंधावा,, पंचायत कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह,, गुरमीत सिंह चहल ,कुलदीप सिंह,, अजीत सिंह,, अमरजीत सिंह बल,, मोहन सिंह,,सुखदेव सिंह,
छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई