November 15, 2024

व्यापार मेले मे उत्तराखंड का पवेलियन…

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में गत सप्ताह मंगलवार से विश्व व्यापार मेले की शुरुआत हुइ थी। इस विश्व व्यापार मेले का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) द्वारा किया जा रहा है, 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में उत्तराखण्ड की धूम भी देखने को मिल रही है….

प्रगति मैदान के पैवेलियन हॉल नं-5 में उत्तराखंड प्रतिभाग कर रहा है… जिसमें उत्तराखंड की में बनाई जाने वाली है कई वस्तुएं है… राज्य के पैवेलियन में कुल 36 स्टॉल लगे हैं…. जिसमें जनपद हरिद्वार, देहरादून, पौढ़ी गढ़वाल, चम्पावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली एवं टिहरी जनपद के शिल्पियों द्वारा उत्पादित उत्पादों के विपणन हेतु स्टॉल लगाये गये है….

पैवेलियन में सरकारी विभागों की ओर से पर्यटन, खादी बोर्ड, एवं औद्योगिक बोर्ड द्वारा प्रतिभाग गया है तथा उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्ताशिल्प विकास परिषद् के अधीन हिमाद्रि का भी स्टॉल लगा है…
आज उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी इस मेले मे उपस्थित रहे और व्यापार मेले में लगे उत्तराखण्ड पवेलियन व सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करके किया…

उत्तराखण्ड दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि देवभूमि वासियों ने अपने अनुभव से देश-विदेश में राज्य को गौरवांवित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य को आगे बढ़ाने को लेकर जो सपना देखा है उसे साकार करने में हमें अपना योगदान देना चाहिए और मिलकर काम करना चाहिए।