संडे बाजार पर हुई निगम की कार्यवाही का हम स्वागत करे है : गिरी राव… जुनवानी से लेकर गद्दा चौक सहित अन्य स्थानों के कब्जों का निगम अफसर कराए नियमित निरीक्षण
संडे बाजार को टार्गेट करना व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार
भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गिरी राव ने कहा कि नगर निगम भिलाई के द्वारासुपेला के संडे बाजार में जो कार्यवाही कीगई है उसका हम स्वागत करते है। लेकिन निगम के अफसरों को जुनवानी से लेकर गद्दा चौक तक यह भी देखना चाहिए कि इन स्थानों पर 20 से 25 फीट के अवैध कब्जों की भरमार है।
वह इन्हें भी सूचीबद्ध करके ठोस कार्यवाही करे। साथ ही शहर के अन्य स्थानों पर जो कब्जे है जिनकी वजह से सड़क बाधित होती है। उन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित करे। चूंकि संडे बाजार सप्ताह में एक दिन लगता है। बाकि अन्य स्थानों पर सड़क बाधित आम बात है जो कि ताजा उदाहरण देखना चाहते है तो जुनवानी से लेकर गद्दा चौक तक बेतरबीन ढग़ से खड़े वाहनों की वजह से भी सड़क बाधित होता है और व्यापारी अपना बेखौफ होकर व्यापार को अंजाम दे रहा है।
श्री राव ने आगे कहा कि निगम के अफसर संडे बाजार को टार्गेट बेस में न ले चूंकि यह दूसरी बार है। जब पुलिस व निगम प्रशासन संडे बाजार को ही टार्गेट करके अपनी कार्यवाही कर रहाहै। जो कि व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार जैसा दिखता हुआ प्रतीत हो रहा है। निगम के अफसर अवैध कब्जों के विरूद्ध नियमित निरिक्षण करे। साथ ही अवैध कब्जों को सूचीबद्ध कर उन पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।