November 14, 2024

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग संभाग का दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

एकता व संगठन की मजबूती के लिए होते रहना चाहिए इस तरह के आयोजन-अरविंद अवस्थी

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शमशीर सिवानी का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
भिलाई। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग संभाग द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन सुपेला स्थित होटल अमित पार्क में किया गया । वहीं नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार तथा छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के अभिनेता व गीतकार शमशीर सिवानी का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी थे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू ने की वही विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष राफेल थॉमस ,बालोद जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव ,बेमेतरा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, बेमेतरा जिला महासचिव ए आर तिवारी ,दुर्ग जिला महासचिव दिनेश पुरवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर किया गया। स्वागत भाषण वरिष्ठ पत्रकार ललित साहू ने दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद अवस्थी जी ने कहा कि पत्रकारों की एकता व संगठन की मजबूती के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे संगठन की सक्रियता से पत्रकारों को आत्मबल मिलता है पत्रकारों में संगठन के प्रति विश्वास और उम्मीद बढ़ती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा किए गए प्रदेश भर के पत्रकारों के लिए पत्रकार हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि बेमेतरा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, बालोद जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव ,दुर्ग जिला अध्यक्ष राफेल थॉमस ,जिला महासचिव दिनेश पुरवार ने भी अपने विचार व्यक्त कर अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के माता श्री के पूर्व में हुए निधन पर सभी पत्रकारों ने अपने-अपने स्थल पर खड़े होकर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत की प्रस्तुति देने वाले गायक कलाकार टी विशाल व संदीप के गायकी को सराहते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। वरिष्ठ पत्रकारों एवं विशेष सहयोग करने वाले पत्रकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन संभाग अध्यक्ष छगन साहू ने किया व आभार प्रदर्शन जिला महासचिव दिनेश पुरवार ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ललित साहू ,शमशेर खान, डॉक्टर पीलेश्वर साहू, शमशीर सिवानी, हरप्रीत भाटिया, हेमलता निषाद ,लोकेश साहू ,आशीष तिवारी, वीणा दुबे, सोनम साहू ,खेमचंद देवांगन ,अश्विनी जांगड़े ,ऐश्वर्या, राजा स्वर्णकार, शैलेंद्र कुमार निर्मलकर ,मुकेश ताम्रकार ,निकेत ताम्रकार ,अभिषेक शावल, हर्ष सोनी ,कल्याणी साहू उमेश बंजारे हेमंत उम्र कृष्णकांत साहू ,सुनील पांडे, भूपेंद्र सिंह ,पवन साहु, हेमलता निषाद,योगेंद्र साहू,सुधीर सोनी,सोनल साहु, घनश्याम सहित तमाम पत्रकार गण इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे।
०००००

You may have missed