November 15, 2024

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर ED की बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर ED की बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ED ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

ED ने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में दिल्ली में एक फ्लैट, हरियाणा में एक फार्महाउस, पंजाब में एक कार और राजस्थान में दो जमीनें शामिल हैं। ये संपत्तियां बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने गैरकानूनी गतिविधियों से अर्जित की थीं। ED ने ये भी कहा कि इस कार्रवाई से गैंगस्टरों के खिलाफ नकेल कसी जाएगी और अपराधियों को यह संदेश जाएगा कि वे कानून से बच नहीं सकते।

ED ने बताया कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। ED ने बिश्नोई गैंग के खिलाफ PMLA के तहत एक मामला दर्ज किया था।लॉरेंस बिश्नोई गैंग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय है। इस गैंग पर कई हत्याओं, अपहरण और फिरौती सहित कई संगीन अपराधों का आरोप है। हाल ही में, बिश्नोई गैंग ने पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी। इस हत्या के बाद बिश्नोई गैंग पर देशभर में सख्त कार्रवाई की जा रही है।