November 15, 2024

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 17 Apps….देखें कौन-कौन से एप हैं शामिल

गूगल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गूगल ने प्ले स्टोर से 17 ऐप्स को हटा दिया है जो भारतीय यूजर्स का डेटा कलेक्ट कर रहे थे।

गूगल दुनिया भर में लाखों लोगों को अपनी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए जाता है। कंपनी अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अपने प्ले स्टोर से 17 ऐप्स को हटा दिया है।

बता दें कि रिसर्च ने बुधवार को कहा कि उन्हें 18 एंड्रॉइड लोन ऐप्स मिले हैं, जो खुद को सही पर्सनल लोन की आढ़ में छिपाते हैं। Google ने भारत और अन्य देशों के यूजर्स को लक्षित करने वाले इनमें से 17 ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

इस मामले में ईएसईटी शोधकर्ता लुकास स्टेफानको ने कहा कि इन ऐप्स के जरिए ठग उन लोगों को टारगेट करते हैं जो लोन ऐप्स पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने कहा कि ठग गलत तरीको का इस्तेमाल लोगों को धोखा देने और उनकी निजी जानकारी को हासिल करने के लिए करते हैं।

रिसर्चर्स ने बताया कि ये लोग लोन ऐप्स के जरिए लोगों को ब्लैकमेल और मौत की धमकी भी देते थे। मुख्य रूप से इन ऐप्स को मैक्सिको, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, भारत, पाकिस्तान, कोलंबिया, पेरू, फिलीपींस, मिस्र, केन्या, नाइजीरिया और सिंगापुर में ऑपरेट किया जाता था।

गूगल ने इन एम्स को किया डिलीट

A Kredit
Amor Cash
GuayabaCash
EasyCredit
Cashwow
CrediBus
FlashLoan
PréstamosCrédito
Préstamos De Crédito-YumiCash
Go Crédito
Instantáneo Préstamo

Cartera grande
Rápido Crédito
Finupp Lending
4S Cash
TrueNaira
EasyCash

You may have missed