November 23, 2024

मध्यप्रदेश मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ…..

भोपाल। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ मोहन यादव ने पद और गोपनियता की शपथ ली । इसी के साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

डॉ.मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से 3 बार के विधायक है। मोहन यादव ने एमपी के 33वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साल 2013 में पहली बार विधायक बने थे। साल 2021 में उच्च शिक्षा मंत्री बने। डॉ.यादव को पहलवानी का भी शौक है। छात्र जीवन से की राजनीति की शुरुआत की।

शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे है जगदीश देवड़ा जिन्होंने आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसी के साथ राजेंद्र शुक्ल ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। राजेंद्र शुक्ला तीन बार के मंत्री रहे हैं। वे एक अनुभवी राजनेता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, मणिपुर सीएम एन वीरेन सिंह, मेघालय सीएम कोनरड संगमा, नागालैंड सीएम नेफियू रियो, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र ​डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पंवार,

नागालैंड डीसीएम वाई पट्टन, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहृलाद पटेल, शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम में शिरकत की।

You may have missed