अवैध कब्जा हटाओ अभियान’ के तहत बीएसपी द्वारा तीसरे दिन भी की गई कड़ी कार्यवाही
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा, संपदा न्यायालय के निर्देष पर, ट्रैफिक पुलिस व भिलाई नगर पालिक निगम के साथ मिलकर, अवैध कब्जाधारियों तथा सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, गुमठी, खोमचे, कुल्फी वालों, नारियल वालों इत्यादि के विरुद्ध आज 12 दिसम्बर 2023 को टाउनषिप क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।
“अवैध कब्जा हटाओ अभियान” के तीसरे दिन भी कब्जाधारियों के विरूद्ध तगड़ी कार्यवाही करते हुए रिसाली सेक्टर के बीएसपी मार्केट के सामने स्थित 9000 वर्गफीट बीएसपी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया गया। इस 9000 वर्गफीट भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा 20 से अधिक गुमटियां बनाकर अवैध कब्जा कर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। संपदा न्यायालय के आदेष पर अवैध कब्जा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री किषोर वर्मा की उपस्थिति में नेवई पुलिस प्रशासन, एसएएफ, तथा संयंत्र के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा मिलकर खाली कराया गया।
इसके साथ ही अवैध कब्जाधारियों द्वारा बीएसपी भूमि पर कब्जा कर रखे 27 नग गुमटियों को हटाने की कार्यवाही भी की गयी। कार्यवाही के दौरान 02 गुमटियों को जप्त भी किया गया। अवैध कब्जाधारियों को स्थल पर मौजूद अन्य गुमटियों को स्वतः हटा लेने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी ने 01 दिन का समय दिया। कार्यवाही का पंचनामा रिपोर्ट तैयार किया गया है।
विदित हो कि बीएसपी भूमि पर किए अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही भूमि अनुभाग के सर्वेक्षक द्वारा चिन्हांकन के पश्चात की जाती है। इस अभियान में प्रवर्तन अनुभाग, पीएचडी का भूमि अनुभाग, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री परविंदर सिंह, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित) सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी व कार्मिक सम्मिलित थे। अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी मषीन, ट्रेक्टर-ट्राली इत्यादि संसाधनों के साथ लगभग 100 लोगों की टीम ने कार्यवाही में भाग लिया।
स्थानीय पार्षदों द्वारा अवैध कब्जा हटाने जाने का विरोध व्यक्त करते हुए कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया। किंतु भारी पुलिस बल और कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्यवाही सामान्य रूप से जारी रही।
इसके अतिरिक्त दोपहर 2ः00 बजे संपदा न्यायालय द्वारा जारी डिक्री के अनुपालन में बोरिया गेट के निकट चाइना मार्केट में कार्यवाही की गई। जहां कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री किशोर वर्मा तथा भट्टी थाना के टीआई श्री विपिन रंगारी की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर अवैध कब्जा हटाने का प्रयास किया गया। विरोध और आग्रह को ध्यान में रखते हुए अवैध कब्जों को स्वतः एक दिन में हटाने का समय दिया गया। साथ ही दिये गये निर्धारित समय में कब्जे नहीं हटाने की स्थिति में बलपूर्वक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।
—————-
दिनाँक 12.12.2023
आत्मनिर्भर भारत के लिये इस्पात की आत्मनिर्भरता मैत्री बाग में सेल्फी जोन उद्घाटित
भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित आकर्षण का केन्द्र मैत्री बाग के प्रांगण में आत्मनिर्भर भारत के लिये इस्पात की आत्मनिर्भरता को प्रदर्षित करते हुए जनसामान्य के लिए सेल्फी जोन का निर्माण किया गया है। आज 12 दिसम्बर 2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री जे वाई सपकाले, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रषासन एवं जनसंपर्क) श्री जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री विष्णु पाठक और उपमहाप्रबंधक (नगर सेवाएं-उद्यानिकी) श्री एन के जैन सहित अन्य उच्च अधिकारीगण एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विदित हो कि उद्घाटित सेल्फी जोन में संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह प्रदर्षित किया गया है कि विगत 9 वर्षों में सेल ने इस्पात निर्माण के क्षेत्र में बहुत तेजी से अग्रसर होते हुए एक सषक्त कदम बढ़ाया है और वर्तमान में भारत विष्व का एक बड़ा इस्पात निर्माता बन गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल की अन्य इकाइयों ने उत्पादन, उत्पादकता और अनेक क्षेत्रों में कीर्तिमान रचे है। गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, मंगलयान, चंद्रयान, रोहतांग के अटल टनल, भारतीय नेवी के विक्रांत सहित नौसेना के अन्य युद्धपोतों के निर्माण में भिलाई के इस्पात का योगदान रहा है। जिसे सेल्फी जोन के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है। मैत्री बाग आने वाले पर्यटकों के लिए यह अब एक नया आकर्षण बन गया है।
————
दिनाँकः12.12.2023
संयंत्र प्रबंधन द्वारा आयोजित खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का उद्घाटन
भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा, प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” का उद्घाटन, 12 दिसम्बर 2023 को उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री सहीराम जाखड़ के मुख्य आतिथ्य में, महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग से सहायक प्रबंधक श्री अभिजीत भौमिक तथा श्री प्रभंजय चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पहले दिन 12 दिसम्बर को कर्नाटक शास्त्रीय गायन एवं सुगम गायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के लिए श्री जयमोहन, श्रीमती स्मिता नायर तथा श्री आर राजेश ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संध्याकाल, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एकल नृत्य कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी एवं कुचीपुड़ी नृत्य की प्रतियोगिता रखी गई थी। संध्याकाल के इस नृत्य प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में श्रीमती रानी रीना, सुश्री इप्शिता दास एवं सुश्री अन्नपूर्णा स्वामीनाथन उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के साथ साथ संयंत्र के अन्य विभागों के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
यह आयोजन 12 से 16 दिसम्बर 2023 के मध्य महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर में किया जा रहा है। संगीत प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से लगभग 2:00 बजे तक तथा नृत्य प्रतियोगिता शाम 04:30 बजे से शुरु हुई। प्रतियोगिता को 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष, दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में बीएसपी कार्मिकों के परिवार के साथ-साथ ठेका श्रमिकों के परिवार जन भी शामिल हैं।
————
दिनाँकः12.12.2023
इस्पात क्लबों के नवीनीकरण हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा भूमि पूजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के हित में यूनियन द्वारा, इस्पात क्लब सेक्टर-4 एवं सेक्टर-7 का आधुनिक तरीके से नवीनीकरण किये जाने की मांग की जा रही थी। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, सेक्टर-4 एवं सेक्टर-7 इस्पात क्लब का नवीनीकरण किये जाने का निर्णय लिया और इसमें विलम्ब ना करते हुए, इस कार्य को मूर्तरूप देने हेतु कार्यादेश भी जारी कर दिया है।
क्लबों के नवीनीकरण हेतु औपचारिक विधिवत भूमि पूजन, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री जे वाय सपकाले, महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री विष्णु कुमार पाठक, सहायक महाप्रबंधक (मुख्य महाप्रबंधक सचिवालय) श्री आर गर्ग, सहायक महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री सरोज कुमार झा एवं आफिसर्स एसोसियेशन के महासचिव श्री परविंदर सिंग द्वारा किया गया।
श्री जे वाय सपकाले तथा श्री परविंदर सिंग ने अपने सम्बोधन में कहा कि बीएसपी प्रबंधन सदा ही गुणवत्ता का ध्यान रखती है और इस मॉडल क्लब में भी गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जायेगा। यह इस्पात क्लब अब मॉडल क्लब बनने जा रहा है, इसलिए यहाँ फिजिकल एक्टिविटी के लिए सारी सुविधाऐं होगी। बीएमएस के पदाधिकारियों ने यूनियन की मांग को पूरा करने के लिए संयंत्र प्रबंधन को धन्यवाद दिया। इस नवीनीकरण हेतु भूमि पूजन, इस्पात क्लब सेक्टर-7 में यूनियन के पदाधिकारियों सहित बीएमएस के कार्यकर्ता व बीएसपी प्रबंधन के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
———-