May 19, 2025

राज्यपाल श्री हरिचंदन ने रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलायी

1702797049_9fdfd42831560bfb0362

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन के दरबार हाल में सादगी पूर्ण समारोह में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य श्री रामविचार नेताम को  विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की शपथ दिलायी। श्री नेताम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। उन्होंने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने, भारत की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं  विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय  भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल,  राजेश मूणत, पुन्नुलाल मोहिले, श्री अजय चंद्राकर, श्री दयालदास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक  धरमलाल कौशिक, नवनिर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वय श्रीमती रेणु जी पिल्ले, श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, उप सचिव  दीपक अग्रवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकरीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव  दिनेश शर्मा ने किया।

You may have missed