November 27, 2024

हाईकोर्ट में जूनियर क्लर्क सहित कई पदों पर भर्ती…..देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: बॉम्बे हाईकोर्ट में जूनियर क्लर्क, स्टेनोग्राफर और चपरासी सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली है. 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरी निकली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द अप्लाई कर लें.

क्योंकि अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज शाम तक ही है. इच्छुक अभ्यर्थी हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5793 पदों को भरा जाएगा.

 योग्यता

सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है. जहां आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटगरी के लिए 1000 रुपए और SC, ST या अन्य बैकवर्ड क्लास के अभ्यर्थियों को 900 रुपए जमा कराने होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बॉम्बे हाईकोर्ट की वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

High Court Recruitment

सलेक्शन

बॉम्बे हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी, साथ कुछ पदों के लिए जैसे स्क्रीनिंग टेस्ट, शॉर्टहैंड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट या सफाई कार्य का इंटरव्यू के जरिए चरण किया जाएगा.

जूनियर क्लर्क, चपरासी व स्टेनों पदों के लिए होने वाली परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों को 5 फीसदी अंकों की छूट मिलेगी.

डिटेल्स

स्टेनोग्राफर -714 पद
जूनियर क्लर्क-3495 पद
चपरासी/हमाल- 1584 पद

You may have missed