शांति के टापू, में 3 शांति दूत…विष्णु , रमन और चरण….
रायपुर : शांति के टापू, में तीन शांति दूत…विष्णु , रमन और चरण, विधानसभा में शपथ ग्रहण के बाद से सभी नवनिर्वाचित विधायक औपचारिक रूप से षष्ठम् विधानसभा के लिए नियुक्त हो गए है। अब ये नब्बे विधायक पौने तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों की आवाज़ बनेंगे, जहाँ सदन के भीतर और बाहर आवाज़ उठायेंगे,
विधानसभा के इस सत्र की शुरुआत बेहद ख़ास रही। जिसमें तीनों ही शीर्ष नेता शांत स्वभाव के हैं विधानसभा अध्यक्ष पूर्व में 15 साल मुख्यमंत्री रहे, तो पूर्व अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष बन गए, तो वही एक आदिवासी नेता मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं।
ये ठहरा हुआ पानी छत्तीसगढ़ को कैसे आगे ले जाएंगे इस पर पूरे प्रदेश की निगाह रहेगी । आज से सत्ता पक्ष की जहाँ अग्निपरीक्षा शुरू होगी तो वही विपक्ष के लिए दोबारा जनता के बीच अपनी जगह बनाना विशेष मुद्दा रहेगा।