November 23, 2024

सांसद ने स्वच्छता अभियान की शुरुवात की।

विकसित भारत संकल्प शिविर में लाभार्थी को उज्वला योजना स्वनिधि योजना एवम ट्राई साइकिल का बाटी
स्वच्छता अभियान की शुरुवात वार्ड 17 में दुर्ग लोक सभा सांसद श्री विजय बघेल के नेतृत्व में श्रम दान कर साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।स्वच्छता अभियान के दौरान सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि हमारे जीवन का लक्ष्य हैं कि अपने आप को अपने आसपास को साफ सुथरा रखे। प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है स्वच्छ भारत और अटल जी के संकल्पों को पूरा करते हुए प्रधान मंत्री मोदी आगे बढ़ रहे है उनके प्रेरणा से हम सब भी अपने स्तर पर प्रयास में लगे हुए हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कुरूद में लगाया गया जिसमे स्थानीय वार्ड वासियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में श्री विजय बघेल ने बताया विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है कोने कोने में चल रही है हर जगह भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ता ,शासन एवम् सरकार के प्रतिनिधि जाकर केंद्रीय सुविधाएं घर घर पहुंचे,विकसित भारत संकल्प यात्रा का जो मकसद है केंद्रीय योजनाओं का लाभ हर किसी को मिले,कोई भी इससे अछूता न रहे हमारा प्रयास है। प्रधानमंत्री मोदी ने केंदीय योजनाएं बनाई है उसका सीधा लाभ जनता को मिले। इससे जन जन की आर्थिक श्रमताए बड़ेगी उनके रहन सहन में परिवर्तन आएगा ,उनके बच्चो को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और सभी परिस्थितियों से उभर कर विकसित हो जायेंगे तो भारत विकसित हो जायेगा। जब जन जन विकसित होगा तो प्रदेश विकसित होगा भारत विकसित होगा।आत्म निर्भर भारत की ओर जो हम सब माननीय प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में चल पड़े है उन संकल्पों को पूरा करेंगे।अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचे ऐसा हमारा प्रयास है।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ब्रजेश बिचपुरिया,नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा प्रशंसा करते हुए की भोजराज सिन्हा एवम पार्षदों के प्रयास को सराहा। इनकी टीम सबको प्रेरित कर रही है सबको दिशा दशा दिखा रहे हैं,उसका प्रतिफल आगे दिखेगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में रेखा बाई साहू को उज्वला योजना में गैस कनेक्शन,स्वानिधि योजना के अंतर्गत अनिल चौधरी,संजय झुमारे, आरती हरपाल को लोन,स्वस्थ बालिका स्पर्धा दामिनी चंद्राकर, ललिता देवांगन एवम् अहिल बाई को ट्राई साइकिल प्रदान की गई।विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद श्री विजय बघेल के साथ ब्रजेश बिजपुरीया,प्रेमलाल साहू, भोजराज सिन्हा, शंकर लाल देवांगन, महेश वर्मा,प्रमोद सिंह, रुप राम साहू, विजय शुक्ला, स्वीटी कौशिक,तुलसी साहू, सरला आचार्य, गीता विश्वकर्मा,विजय जायसवाल,शारदा गुप्ता,चंदेश्वरी बांधे,मनीष अग्रवाल,निशु पांडेय,राजकुमार जायसवाल, कवल साहू,दिनेश मिश्रा,अर्जुन साहू,शिव बघेल, विश्वरंजन सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमित पाहुजा ने दी।