November 23, 2024

दुर्ग जिला धमधा में विधायक ललित चंद्राकर ने किसानों को दो वर्ष के धान बोनस राशि का वितरण किया*

 

धमधा 25 दिसंबर ललित चंद्राकर ने अटल बिहारी वाजपेई जी जयंती धमधा के किसानों से कहा अटल जी का जीवन देश के लिए समर्पित किया अटल जी ने देश के हर व्यक्ति के लिए अपना सर्वस्व योग दान दिया है और आज भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी वाजपेई जयंती को सुशासन दिवस के रूप में माना रही है और मुझे जी पर गर्व है अटल जी के दिखाएं मार्ग पर चला रहा हूं ललित चंद्राकर जी ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ राज्य के विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाएं ग्राम वासियों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए मैं निरंतर काम कर रहा हूं और भारतीय जनता पार्टी पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर ग्राम के हर व्यक्ति तक इस योजना का लाभ मिले इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता गण निरंतर काम कर रहे हैं विभिन्न योजनाओं के बारे में ललित चंद्राकर ने जानकारियां दी

*इस शुभारंभ पर किसानों को 8175.73 लाख राशि बोनस उनके खाते में आए*

धमधा 25 दिसंबर। अटल जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के माध्यम से धमधा के विधानसभा में किसानों को 2 साल का बकाया हुआ बोनस उनके खाते में आया इस शुभ अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष रोहित राजपूत और अहिवार के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना जिला सरकारी बैंक के अधिकारी धंमधा के एसडीएम विनय कुमार सोनी.और धंमधा के तहसीलदार राधेश्याम वर्मा .और के के नायक. आर के पटेल .कृष्णा पटेल. शिव चंद्राकर .जय सिंह राजपूत. रामलाल यादव. प्रशांत अग्रवाल. पवन शर्मा. नवीन जैन . जितेंद्र साहू . नरेश साहू .सुनील गुप्ता .भूषण धीवर .दिलीप गुप्ता .कोमल जंघेल. खेतवा शर्मा .अरुण दानी पार्षद .चेतन सोनकर पार्षद. मलिक मोहम्मद कुरैशी .धर्मपाल वर्मा. धीरपाल सिंह .धन्नू साहू .मोमराज जैन . ललित चंद्राकर जी का फूलों से स्वागत और सम्मान चिन्ह प्रदान किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में धमधा के ग्रामीण किसान और धंमधा के पुलिस प्रशासन व अधिकारी गण और पार्टी के कार्यकर्ता गण और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग अंतर्गत कुल 9 शाखाओं से 40 समितियों के माध्यम से वर्ष 2014-15 की राशि 4423.24 लाख एवं वर्ष 2015-16 की राशि 3752.49 लाख सहित कुल 8175.73 लाख रूपये की बोनस राशि का वितरण हुआ

*ललित चंद्राकर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा*

कि हम लोग समाज के सेवक हैं और हमारा दायित्व बनता है कि लोगों की सेवा करना ना कि उनको परेशान करना यही भी नहीं रुक अधिकारियों से यह भी गया कहा कि अगर मुझे किसकी भी प्रकार की कोई शिकायत ना आए ललित चंद्राकर ने किसानों से कहा कि आपको किसी भी या शासन के अधिकारियों को किसी तरीके की भी परेशानी हो तो आप मुझे संपर्क करें