May 1, 2025

अवैध शराब व् जुवा सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

Screenshot_20231227_133850

 

अहिवारा विधानसभा के नंदनी थाना अंतर गत छेत्र मे धडले से खुलेआम अहिवारा पालिका के वार्डो रेलवे तिहरा, बानबरद, नहर पुलिया, बस स्टैंड एवम आस पास के ग्रामीण छेत्रो मे अवैध शराब बिक्री और बनाने का साथ ही खुले आम जुए सट्टे गांजा का काम चल रहा है जिसमे अंकुश लगाने के लिए युवा कांग्रेस के जिला महासचिव परविंदर सिंह के नेत्तृत्व मे नंदनी थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया एवम तत्काल कार्यवाही कि मांग कि परविंदर ने कहा इस अवैध कार्यो जिससे छेत्र का माहौल ख़राब युवा पीढ़ी बड़े पैमाने मे नशे व् जुवा सट्टे कि आदि होती जा रही है इसमें कोई कार्यवाही न होने कि वजह से शराब तस्करो और सट्टे खाईवालों के हौसले बुलंद हो रहे है ज्ञापन देने कि कड़ी मे मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अहिवारा विधानसभा के उपाध्यक्ष हेमंत साहू, छात्र नेता मुरली कृष्णा, रितेश प्रसाद, विक्की पासवान आदि युका कार्यकर्त्ता मौजूद थे ||