त्रिवेणी जैन तीर्थ में पूज्य 105 सौभाग्यवती माताजी के सत्संग सानिध्य में णमोकार महामंत्र में भक्तगण धार्मिक उत्साह के साथ झूम उठे.
. श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में 1008 आदिनाथ भगवान के मंगल अभिषेक और शांति धारा का धर्म लाभ परम पूज्य 105 सौभाग्यवती माता जी के अमृत वचनों से उनके सत्संग सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य पंकज भैया के साथ धर्म लाभ लेने वालों में प्रमुख श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष. प्रशांत जैन ज्ञानचंद बाकलीवाल प्रवीण छाबड़ा वरुण जैन संजीव जैन संजय चतुर जिनेंद्र जैन सुरेंद्र अजमेरा विनोद जैन आदि के साथ . देव शास्त्र गुरु की पूजन महिला समिति के साथ.
समिति के प्रमुख प्रभात जैन प्रदीप जैन बाकलीवाल सोमेश बाकलीवाल डॉक्टर जिनेंद्र जैन मुकेश जैन भारत जैन राजेश जैन आदि . उपस्थित थे .
प्रशांत जैन ने मंच संचालन किया
आज धर्म सभा में
पूज्य माताजी ने अपने अमृत वचन में णमोकार महामंत्र के महिमा बताते हुए कहा कि
यह सेक्टर 6 त्रिवेणी जैन तीर्थ के चमत्कारिक श्री पार्श्वनाथ भगवान का आप सभी को आशीर्वाद है कि आप सभी यहां सवा लाख . णमोकार मंत्र
जाप में शामिल होकर अपना आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं
आप सभी जैन धर्म की शिक्षा संस्कार को बहुत अच्छे से ग्रहण कर
इस महामंत्र के णमोकार विधान में शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं.
संध्या 7:30 से 8:30 बजे तक णमोकार महामंत्र का भक्त मंडली के साथ पूज्य सौभाग्यवती माता जी के सानिध्य में प्रतिष्ठा आचार्य जी पंकज भैया के अमृत वचनों में णमोकार महामंत्र का . जप करते हुए आदिनाथ भगवान की भक्ति भाव के साथ मंगल आरती kiye.