केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक शत प्रतिशत मिले – सांसद विजय बघेल
*दुर्ग /* आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी सरकार की गारंटी, मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक योजना की शत प्रतिशत पहुंचे लोकार्पण एवं भूमिपूजन सतनाम भवन ग्राम ओटेबंद में केन्द्र सरकार की उज्जवाला योजना के 12 हितग्रही को गैस सिलेंडर चूल्हा का वितरणकिया गया!
कार्यक्रम के शुभारंम विजय बघेल के हाथों किया गया स्वस्थ्य शिविर में ग्राम वासियों का स्वस्थ परिक्षण किया गया छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तहसील अहिवारा राजस्व शिविर सांसद विजय बघेल जी ने मंच को संबोधित करते कहा कि सभी विभागों का शिविर लगाकर आपके द्वार घर घर आपके गांव में आकर आप को केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ देने मोदी जी की योजना को हमेशा लाभ मिले जिससे जीवन स्तर सुधरे जहां से मोदी जी की सोच शुरू होती है वह से विपक्षियों की सोच शुरू होती है ऐसी अद्भुत क्षमता सोच माननीय नरेन्द्र मोदी जी की छत्र छया में पुरा देश इसका अभ्यास कर रहा है हम चुनाव में आए थे झुठ फरेब की राजनीति भाजपा नहीं करती है हम जो कहते हैं वो करते हैं कांग्रेस जो कहती हैं वो कभी करती नहीं है सच्चाई से आधरित हमारी घोषणा पत्र रही जिसकी मोहर लगी है मोदी की गारंटी होना स्वाभाविक है उस में कोई कट चिन्ह नहीं लगता अहिवारा विधानसभा की जनता ने विश्वास कर के डोमन लाल कोर्सेवाडा जी को विधायक बनकर विधानसभा में भेजा है पुरे छत्तीसगढ़ में 54 विधायको को विजय बनाकर विधानसभा में भेजा है कोई सोच नहीं था चुनाव के दिन ऐसी खबर आई कि भाजपा की 30 से 35 सीट आएगी लेकिन जनता का आशीर्वाद मन ही मन दिल में बसा के इतना आशीर्वाद दिए कि उसका प्रतिफल ही है बहुत ही सरल माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को दिए जिनमें नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी जिनमें उर्जा रही वे नये नये मंत्री बने है जिनमें आत्मा विश्वास है जिनमे कार्य करने की क्षमता है हम दुर्ग लोकसभा से अहिवारा विधानसभा के ओटेबंद से स्वागत करते हैं जनता की आवाज को मन की बात में मोदी जी बताते है और उसे छग प्रदेश की सरकार वो पूरा करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक और उद्देश्य है गांव गांव शहर जिला प्रदेश में कोई भी अछुता न रहे शिविर के माध्यम से आप सभी को योजना का लाभ मिले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल जी दुर्ग लोकसभा सांसद अध्यक्षता डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक अहिवारा विशिष्ट अतिथि नटवर ताम्रकार अध्यक्ष न,पा अहिवारा एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा दुर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविशंकर सिंह श्रीमती एकता भोजराज साहू जनपद सदस्य लीमन साहू अध्यक्ष अहिवारा मंडल सतीश साहू संजय पाण्डेय अनुज साहू राजा शर्मा कु चंद्रप्रभा मार्कण्डेय शैलेन्द्र पारकर सरपंच प्रवीण शर्मा उपसरपंच बुधराम साहू वासु निषाद अश्विनी निषाद बसंत गायकवाड़ रेनक साहू सहित समस्त विभागों के अधिकारी गण ग्राम वासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे