November 22, 2024

महापौर कोसरे की अध्यक्षता में एमआईसी की हुई बैठक में विकास कार्यों को मिली गति

भिलाई। भिलाई.चरौदा निगम कार्यालय में शुक्रवार को महापौर परिषद की बैठक संपन्न हुई । विधानसभा चुनावों के पश्चात भिलाई-चरौदा निगम कार्यालय में महापौर परिषद की यह पहली बैठक रही। इस बैठक में निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में पेयजल व्यवस्था, नये शौचालयों का निर्माण, शौचालयों का संधारण सहित आंगनबाडी सहायिका नियुक्ति वार्ड.11, बस स्टैण्ड भिलाई.3 संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।
महापौर निर्मल कोसरे सहित बैठक में महापौर परिषद के सभी सदस्य उपस्थित हुए। जिनमें श्रीमती संतोषी निषाद, श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, श्रीमती देवकुमारी भलावी, मोहन साहू, मनोज कुमार, एम जॉनी, वेंकट रमना, ईश्वर साहू शामिल रहे। निगम के कार्यपालन अभियंता सुनिल जैन एवं निगम सचिव अश्विनी चन्द्राकर द्वारा बैठक के विषयों की एक-एक कर परिषद सदस्यों के समक्ष जानकारी प्रस्तुत की गयी । सचिवालय लिपिक लिंगेश्वर राव एवं जनसंपर्क विभाग से विकास त्रिपाठी बैठक में मौजूद रहे।
———