November 22, 2024

सायकल पोलो के राष्ट्रीय आयोजन में रमन सिंह व विजय बघेल होंगे मुख्य अतिथि..

 

भिलाई इस्पात संयंत्र सायकल पोलो क्लब भिलाई एवं
छत्तीसगढ़ सायकल पोलो संघ के तत्वाधान में हो रहे राष्ट्रीय पोलो मैच जो आगामी 3 से 5 जनवरी 2024 को होने जा रही है जिसमे 8 राज्यो से खिलाडी अपने खेल का लोहा मनवाने स्टील सिटी भिलाई आ रहे है l
अधिक जानकारी देते हुये छत्तीसगढ़ सायकल पोलो एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी निशु पाण्डेय ने बताया कि इस आयोजन के समापन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह होंगे वही इस आयोजन का शुभारंभ दुर्ग के लोकप्रिय साँसद श्री विजय बघेल जी के कर कमलों से होगा l सम्पूर्ण आयोजन में अतिथि के तौर पर दिनांक 3 जनवरी को कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे पवन कुमार कार्यकारी निदेशक (P&A )बी.एस.पी., विशिष्ट अतिथि विपिन कुमार गिरी कार्यकारी निदेशक (माइंस) बी.एस.पी. , नरेंद्र कुमार बंछोर
अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, चेयरमेन स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया, गजानन बुरडे सलाहकार भारतीय सायकल पोलो महासंघ और समापन के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे भिलाई के महापौर माननीय श्री नीरज पाल जी , विशिष्ट अतिथि अनिर्बान दास गुप्ता निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र ,अशोक कुमार पंडा कार्यकारी निदेशक (एफ&ए) बी.एस. पी. रहेंगे l इस राष्ट्रीय आयोजन में सायकल पोलो महिला एवं पुरूष वर्ग के 50 मैच होंगे एसोसिएशन के निशु पाण्डेय ने बताया कि मैच के शुभारंभ और समापन के साथ सभी मैच में विशेष अतिथि के रूप में शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा और इस खेल सायकल पोलो के निरंतर हो रहे प्रसार के बारे में व इस खेल के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे इस खेल को खेलने वालों की संख्या बढे l
छत्तीसगढ़ में होने वाले इस राष्ट्रीय आयोजन को सफल
बनाने भिलाई इस्पात संयंत्र सायकल पोलो क्लब के अध्यक्ष
व ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह के साथ छत्तीसगढ़ सायकल पोलो एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण पूर्व विधायक विनोद खांडेकर , अध्यक्ष- डॉ रमेश श्रीवास्तव, सचिव -पी एम कान्हे, उपाध्यक्ष- करमजीत सिंह बेदी , ई .वी सुनील ,प्रमोद सिंह अतुल चंद साहू ,एस.के. टिंगुरिया, एस.वी. नंदनवार, सोमनाथ श्रीवास , योगेश कुमार गुप्ता , सहसचिव – वी.आर. चन्नावार , देवप्रकाश वर्मा , कोषाध्यक्ष – तोषेन्द्र कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी- निशु कुमार पाण्डेय , राजेश शर्मा ,कार्यकारी सदस्य – राकेश शर्मा , अभिषेक जायसवाल, राकेश चतुर्वेदी, मदन सेन व दीपक कौशल ने कमर कस ली हैं