श्रीराम कथा के कथा स्थल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए मनीष पाण्डेय

इस कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लेने रामभक्तों से किये अपील
भिलाई। सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम में पद्मविभूषित चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से 15 फऱवरी से आयोजित होने वाले श्रीरामकथा हेतु कथास्थल के भूमिपूजन कार्यक्रम में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा जिलाध्यक्ष व भाजयुमों नेता मनीष पाण्डेय शामिल हुए और उसके ब्रोशर का भी अवलोकन करते हुए समस्त रामभक्तों के साथ इस सफल आयोजन को सफल बनाने के लिए आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में 15 फरवरी से 23 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन में बढचढ कर हिस्सा लें और इस कार्यक्रम को सफल बनाये। इस अवसर पर पाटेश्वर धाम बालोद के संत श्री बालकदास महात्यागी जी एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे।
००