राममंदिर के लोकार्पण का न्योता देने श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकाल रही है प्रभात फेरी

भिलाई। लंबे अंतराल के बाद आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित रामंमंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम का न्योता देने श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा जिलाध्यक्ष व भाजयुमों नेता मनीष पाण्डेय के तमाम समर्थक भिलाई विधानसभा क्षेत्र के तमाम वार्डों में सुबह शाम प्रभात फेरी निकालकर समस्त रामभक्तों के साथ लोगों को अयोध्या चलो, अयोध्या चलो के लिए जागरूक करके उन्हें आमंत्रित कर रहे है।
00000