November 23, 2024

एमएलए कोर्सेवाडा को नही पहचानते जिले के पुलिस अधिकारी विधायक डोमनलाल को बतानी पडी अपनी पहचान श

दुर्ग। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रथम आगमन हुआ। एसएफ बटालियन में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। उनके साथ में दोनो उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव एवं छग प्रभारी ओम माथुर भी हेलिकाप्टर से दुर्ग रविशंकर स्टेडियम में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन हद तब हो गई, जब पुलिस वालों ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार एमएलए बने डोमनलाल कोर्सेवाडा को हेलिपेड से अंदर जाने से रोक दिया। एमएलए कोर्सेवाडा ने कहा कि मुझे नही पहचानते क्या, मैं विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा हूं, तब जाकर पुलिस वालों ने उन्हें अंदर जाने दिया। हालांकि काफी देर तक कोर्सेवाडा अपने समर्थकों के साथ दूरी बनाकर काफी दूर तक खडे रहे। दुर्ग जिले के एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि हेलिपैड के भीतर सिर्फ और सिर्फ एमएलए व पूर्व विधायक ही स्वागत हेतु जायेंगे लेकिन सीएम के हेलिकाप्टर उतरने के बाद तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता अपने लाडले सीएम व डिप्टी सीएम द्वय के स्वागत में उमड पडे। बडी संख्या में गुलाब के फूल की कली व बुके लेकर सीएम का अभिवादन किये।
बडा सवाल ये है कि पांच साल तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहने के बाद छग में भाजपा को एतिहासिक जीत मिली है, इसी कडी में सीएम व उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं से मिलने व उनका सम्मान बढाने जिलों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं व नेताओं का उत्साह बढा रहे है। ऐसे में पुलिस द्वारा निर्वाचित एमएलए व वरिष्ठ भाजपा नेता, सीनियर सिटीजन डोमनलाल कोर्सेवाडा को नही पहचान पाने से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार के तमाम विभागों के अफसर आज भी कांग्रेस सरकार के इशारे पर तो कही काम नही कर रहे हैं, जबकि भाजपा के तमाम नेताओं ने खासकर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने तल्ख लहजे में कहा है कि सरकार बदल गई है, अफसर संभल जाये अन्यथा तबादले के लिए तैयार रहें। सीएम के हेलिपैड के कार्यक्रम में भी जिस तरह की सुरक्षा व्हीव्हीआईपी लोगों की होनी चाहिए थी, वहां ऐसी सुरक्षा नही देखने को मिली जबकि15 साल सत्ता में रही भाजपा सरकार के मुख्यिा रहे डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में सीएम सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रहती थी। जबकि हेलिपेड में ये देखने को मिला सीएम व डिप्टी सीएम से अधिक सुरक्षा छग प्रभारी ओम प्रकाश माथुर की देखने को मिली। हेलिपेड में सीएम व डिप्टी सीएम और श्री माथुर का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक दयाराम साहू, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, सत्यनारायण अग्रवाल, अनूप गटागट, पार्षद अरूण सिंह, भाजयुमो नेता अतुल पर्वत, पार्षद दया सिंह, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा, पार्षद पियुष मिश्रा, संतोष मौर्या, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष उषा टावरी, एमडी ठाकुर, अजय तिवारी, मनमोहन सिंह, आकाश ठाकुर,जामुल के भाजयुमो नेता हेमंत देवांगन, संभागआयुक्त श्री राठौर, आईजी राहुल भगत, एसएसपी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋृचा प्रकाश चौधरी सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
बॉक्स
………सीएम के स्वागत के पहले ही भाजपा नेता हो गये छितर बितर
हेलिपैड पर जब मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा नेता व पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर नीचे लैंडिंग करते समय उसके हवा के कारण इतना तेज गति से धूल उडा कि वहां उपस्थित सभी लोग एकदम छितर बितर हो गये और वहां लगी कुर्सिया नीचे गिर गई। कुछ समय बाद जब धूल खत्म हुआ तब भाजपा नेता सीएम विष्णुदेव साय व उनके साथ आये सभी नेताओं का स्वागत किये।
000

You may have missed