November 23, 2024

जल्द पूरी होने जा रही मोदी की एक और गारंटी…

रायपुर: प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार अपने गठन के बाद से ही चुनावी वादों को पूरा करने में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री साय ने अपने पहले ही ऐलान में प्रधानमंत्री आवास के तहत 18 लाख मकानों के निर्माण की बात कही थी। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में भी कई वादों को अमल में लाने की बात कही गई थी। इसी कड़ी में अब एक और मोदी की गारंटी पूरी होने जा रही हैं

असल मे प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी दी हैं कि इसी महीने 25 तारीख से प्रदेश के रामभक्तों के लिए अयोध्या तक के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन से एक हजार से अधिक यात्री रवाना होंगे।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। ऐसे में राम मंदिर का निर्माण होते देखना हम सभी का सौभाग्य है। छत्तीसगढ़ के यात्रियों में अयोध्या जाने भारी उत्साह है। बता दें कि भाजपा ने ‘मोदी की गारण्टी’ यानी अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया ताकि सरकार बनने पर प्रदेश के लोगों को अयोध्या दर्शन कराया जाएगा।

इसी कड़ी में मंदिर के लोकार्पण के बाद यह ट्रेन रवाना की जा रही हैं। हालांकि इस ट्रेन के संबंध में विस्तरित जानकारी का इंतज़ार हैं बावजूद इसके रामलला के दर्शन के लिए लोग लालायित नजर आ रहे हैं।

You may have missed