8वीं पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 484 पदों पर वेकेंसी निकाली है. इन भर्तियों के लिए आठवीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. विशेष बात यह है कि उच्च योग्यता के लिए बैंक की सेवा में कोई रियायत, महत्व नहीं है. आवेदन की प्रक्रिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल पोर्टल Centralbankofindia.co.in के जरिए ऑनलाइन मोड में की जा सकती है. बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 484 सफाई कर्मचारी सह उप-कर्मचारी और/या उप-कर्मचारी पदों को भरना है. यह भर्ती प्रक्रिया आज यानी 9 जनवरी को बंद होने जा रही है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आज ही जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन कर लें.
आयु सीमा:-
आवेदन के लिए 18 से 26 वर्ष आयु सीमा तय की गई है.
आवेदन शुल्क:-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क सभी कैंडिडेट्स के लिए ₹850 तय किया गया है. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएसएम कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹175 निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया:-
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन पूरी तरह से योग्यता पर आधारित होगा. अंतिम रूप में चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को भारत सरकार की आरक्षण नीति और नियमों के अनुसार पूरा किया जाएगा. वहीं कैंडिडेट्स को आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा और बैंक द्वारा आयोजित एक स्थानीय भाषा परीक्षा में सम्मिलित होना होगा.