November 23, 2024

कलार समाज का गौरवशाली इतिहास : राजेन्द्र जायसवाल

लोरमी: कलार समाज द्वारा युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लोरमी क्षेत्र से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। लोरमी का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रम के अतिथि एवं बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल ने कहा कल्चुरी कलार समाज का छत्तीसगढ़ में हजार बर्षों से शासन रहा है। समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। समाज परिचय का मोहताज नहीं है। कार्यक्रम में समाज के वक्ताओं ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से धनवेंद्र जायसवाल, रूपेन्द्र जायसवाल, महाजन जायसवाल रहे। कार्यक्रम के बारे में वरिष्ठ जनों का कहना है ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिसमें समाज में एकता उन्नति बनी रहे। समाज में भी उपायुक्त वित्त अधिकारी एडवोकेट आदि बिलासपुर में निवासरत हैं । समाज में नेतृत्व की कमी नहीं है। वहीं श्री बुधराम ड़ड़सेना ने समाज पर तंज कसते हुए कहा सच्ची बात अब्दुल्ला कहे सबकी नजर में चढी रहे कहावत चरितार्थ हुआ कि सामाजिक मंच पर पहले समाज फिर राज फिर अन्य , लेकिन समाज प्रमुख राजकुमार गोंडपारा गोरेलाल उसलापूर जैसे कुछ लोग सही हैं उनको लेकर अपना उल्लू सीधा कर समाज को अनजाने दिग्भ्रमित करते हैं। लोरमी क्षेत्र से कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज प्रमुख बुधराम ड़ड़सेना, नाथूराम जायसवाल, स्वारथ जायसवाल, प्यारेलाल जायसवाल अध्यक्ष विजयपूर राज, प्रहलाद जायसवाल लोरमी अध्यक्ष कलार समाज, अशोक जायसवाल, अशोक छेदीलाल जायसवाल मुंगेली से व्यास जायसवाल सम्मिलित हुए।

You may have missed