एमआर ले आउट के सुरक्षा गार्ड से हुई मारपीट मामले की पुलिस निष्पक्षता के साथ करें जांच-मनोज राजपूत
एसएसपी गर्ग सहित मोहन नगर थाना में सीसीटीव्ही फुटेज व आवेदन देकर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग
कहां टोलप्लाजा का सीसीटीव्ही फुटेज को पुलिस खंगालेगी तो आरोपी पकडे जायेंगे जल्द
मैं सच्चा हिन्दुस्तानी व सच्चा छत्तीसगढिया, छग महतारी से है मुझे बेहद प्रेम
भिलाई। दुर्ग बायपास स्थित एम आर ले आउट प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर एवं छॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता मनोज राजपूत ने आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि उनकी बढती हुई लोकप्रियता को कुछ असामाजिकतत्व (बाहरी लोग) उसे पचा नही पा रहे हैं, और चौक चौराहों पर मुझे रोक कर धमकी दे रहे है ऐसी घटना गत दिवस रिसाली डीपीएस चौक पर भी मेरे साथ हो चुकी है यहां कुछ युवक ए हिरो रूको मुझे बोलकर रूकवाये और उसके बाद मुझे धमकाने लगे कि चला है हिरो बनने, तेरी सब हिरोगिरी निकाल देंगे, हद तो तब हो गई जब चार दिन पहले मेरे बाईपास स्थित कार्यालय में रात 11.40 बजे चमचमाती लक्जरी कार में चार युवक आ धमके और सुरक्षा गार्ड से कहा कि कहां है मनोज राजपूत, उसे बाहर निकालों। गार्ड के मना करने के बावजूद भी वह गेट से भीतर प्रवेश कर गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। ये पूरी घटना मेरे यहां सीसीटीव्ही फुटेज में दर्ज है, चूंकि जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई, उनकी कार कुछ दूरी पर थी जहंा अंधेरा व्याप्त था, हमने इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी दुर्ग रामगोपाल गर्ग व मोहन नगर टीआई को पूरे सबूतों के साथ कर दी हैं पुलिस ने सुरक्षा गार्ड का अब तक सिर्फ मुलाहिजा कराया है, बयान व एफआईआर दर्ज नही की है। जिससे की मेरे सुरक्षा व मैं स्वयं भी काफी भयभीत हूं। चूंकि मैं पेशे से बिल्डर्स, अभिनेता के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक कायों में शुरू से ही लगा हुआ हूं। आगामी 13 जनवरी को ग्रीन चौक पर एक धार्मिक आयोजन एक चि_ी सियाराम के नाम से करा रही है। उस कार्यक्रम के सुरक्षा की भी मांग पुलिस प्रशासन से किया हूं। चूंकि मेरा ये ले आउट के इस कैम्पस में 2 सौ से अधिक परिवार आज यहा निवास कर रहे है, उनकी भी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी संस्था की है, हम अपने उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नही वसूलते है। इस वजह से कैम्पस में दुबारा इस तरह की घटना ना हो, इसलिए पुलिस प्रशासन से हमने मांग की है कि उक्त लग्जरी कार आखिरकार टोल प्लाजा को आर या पार करके ही मेरे कैम्पस तक पहुंची है तो पुलिस हमारे सबूतों के साथ साथ टोल प्लाजा में लगे सीसीटीव्ही की जांच करे
कि उक्त गाडी का नंबर क्या है और ये गाडी किसकी है, इसमें वो चार युवक कौन है, कि शिनाख्त करें और गार्ड व मेरे उपर हमला की वजह का खुलासा मीडिया के समक्ष करें।
मनोज राजपूत ने यह भी कहा कि कुछ प्रभावशाली लोग और गुण्डातत्व के लोग मेरे पर जानलेवा हमला कर रहे है, जिससे हमें हानि पहुंचना लाजिमी है और कानूनी तरीके से भी मुझे कई तरह के षडयंत्र में फंसाने की कोशिश की जा रही है। हमारे यहां कालोनी में नगर निगम या कोई भी विकास कार्य नही किया है बल्कि हमने अपनी राशि से यहां सडक नाली बनाने सहित अन्य कार्य किया है। मैं सच्चा हिन्दुस्तानी के साथ साथ सच्चा छत्तीसगढियां हूं, ग्रामीण परिवेश में पला बढा,छग महतारी से मुझे गहरा लगाव है, चूंकि यहां के लोग बहुत ही भोले भाले व सीधे है। पिछले दस सालों से मैं एम आर ले आउट प्रा.लि. के क्षेत्र में कार्य कर रहा हूं, इससे पहले भी कई अडचने आई, लेकिन मैं झूका नही, रूका नही, हमेशा चलते रहा। शहर छोटो है लेकिन काम बडा है, चूंकि अब राम राज्य आ गया है। भाजपा की सरकार बन गई है। मैेने अपनी कालोनी में अपने ग्राहको को सारे डेव्हलपमेंट कार्य करा कर दिये है और करा रहा हूं, चाहे वह रजिस्ट्री हो या डायवर्सन हो उसे कराकर अपने ग्राहकों को दे रहा हूं। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि किसान भाईयों से हमारा लेन देन शुरू से ही चलता आ रहा है और मे शुक्रगुजार हूं खासतौर से उरला और सिकोला के किसानों का जिन्होंने मुझे आज इन उंचाईयों तक पहुंचा दिया।
गत दिवस मेरी छवि खराब करने के लिए जो एफआईआर मेरे व मेरे स्टाफ के विरूद्ध दर्ज कराई गई है वहं पूरा मामला पारिवारिक है, और आपसी लेन लेन देन का है। उक्त ऑडियो में भी मेरे उपर उल्टा एफआईआर दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने मुझे भद्दी भद्दी व गंदी गाली देकर अपमानित करने का काम किया है, यह सारी जानकारी भी हमने मोहन नगर पुलिस थाना को दी है, इसके साथ ही मेरे उपर एफआईआर दर्ज कराने वाला व्यक्ति जो अपने आप को किसान बता रहा है वहं महासमुंद से रिटायर्ड पुलिस वाला है। दुर्ग शहर से मुझे काफी मान सम्मान मिला इसलिए मेरी ये सोच है कि मैं भी दुर्ग को कुछ दूं। आगामी 9 फरवरी को मेरी छत्तीसगढी फिल्म गांव के जीरो शहर मा हिरो पूरे छत्तीसगढ में प्रदर्शित होने जा रही है। मैं इस सोच के साथ ये फिल्म बनाया हूं कि इसके माध्यम से छग का युवा मोटिवोट हों। युवाओं के लिए मेरी ये फिल्म एक प्रेरणादायी होगी। मेरी दुशमनी किसी से नही है, शहर के सभी प्रतिष्ठित बिल्डर्स सम्मानित है, और सभी एक दूसरे के सहयोगी है।
पत्रकारवार्ता में उनके कंपनी के प्रबंधक संतोष भार्गव, डिजिटल मार्केटिंग के करण बाघ, सेल्स एक्जिक्यूटिव मुक्ता बंसल,रोली चन््रद्राकर, मेन सुपरवाईजर कोमल साहू साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
000