ग्रेजुएट युवाओं के लिए CISF मे नौकरी पाने का बढ़िया मौका…जल्द करे आवेदन

नई दिल्ली। क्या आप भी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही है। खासकर ग्रेजुएट वालों के लिए ये एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि सीआईएसएफ भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होने वाली है। जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो आप इस आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
सीआईएसएफ की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 836 पदों पर बहाली की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 20 फरवरी तक या उससे पहले कर सकते हैं। यह भर्ती विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) के माध्यम से सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एक्जीक्यूटिव) के पदों के लिए है।
विवरण
सामान्य कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की संख्या- 649 पद
एसी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की संख्या- 125 पद
एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की संख्या- 62 पद
आवेदन
जो भी उम्मीदवार सीआईएसएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए सभी क्राइटेरिया को पूरा करना चाहिए।
उम्र सीमा
इस भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 01-08-2023 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
चयन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन सेवा रिकॉर्ड की जांच, एक लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और एक डिटेल मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।