November 24, 2024

स्वीप कार्यक्रम: महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को दिलाया गया शपथ

 

जिला स्तरीय कार्यक्रम 20 जनवरी को

मुंगेली कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता (स्वीप) के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एसएनजी महाविद्यालय, शासकीय नवीन महाविद्यालय जरहागांव, शासकीय नवीन महाविद्यालय अमोरा और वीरांगना अवंती बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य एक वोट की शक्ति’’ विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया गया और महाविद्यालयों में पोस्टर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 जनवरी तक महाविद्यालय स्तर पर निबंध, रंगोली, लघु फिल्म निर्माण, पोस्टर, नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय स्वीप प्रतियोगिता में शामिल कराया जायेगा। डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में 20 जनवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। बता दें कि स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना