November 24, 2024

हेलमेट टैÑफिक पुलिस के डर से नहीं अपने स्वयं की सुरक्षा के लिए पहने-गर्ग

– सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है
-टैÑफिक डीएसपी द्वारा लिखित पुस्तक का कलेक्टर व एसएसपी ने किया विमोचन
भिलाईनगर। यातायात पुलिस दुर्ग ने सोमवार को यातायात मुख्यालय मुख्यालय नेहरू नगर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। जो आज प्रांरंभ होकर 14 फरवरी तक चलाया जाएगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग एवं सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा किया गया। दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी अपने उद्बोधन में कहा कि हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने आम जनता से अपील की। साथ ही सड़क दुर्घअनाओं में घायलों की मदद करने न कि वीडियो बनाने कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है, हेलमेट यातायात पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए पहने कहा।
टैÑफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा कि यातायात द्वारा अपने प्रतिवेदन में एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एक माह में आम नागरिकों को जागरूक करने, चौक चौराहों एवं हाट बाजार, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चौपाल के आयोजन के साथ साथ एलईडी स्की्रन के साथ पीए सिस्टम के माध्यम से हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने, शराब सेवन न वाहन ना चलाने जागरूक किया जाना बताया। साथ ही स्कूल कॉलेजो में रंगोली पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।वीडियों एवं शार्ट वीडियों के माध्यम से यातायात का प्रचार-प्रसार किया जावेगा। साथ ही गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया जाएगा। यातायात पुलिस वर्ष 2023 में हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा 225 घायल व्यक्तियों को गोल्डन अवर में हास्पिटल पहुंचाकर जान साथ ही हाईवे में लगने वाले जाम से आम नागरिकों को मुक्ति दिलाई। टैÑफिक डीएसपी सतीश ठाकुर द्वारा यातायात पर लिखित पुस्तक स्टील सिटी सेफ सिटी का विमोचन किया गया। कलेक्टर व एसएसपी ने हेलमेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो नेहरू नगर से पावर हाउस होते हुए मुख्यालय में समापन किया गया।
(बाक्स में लेवे)
डबरापारा और कुम्हारी फ्लाईओवर पूरा पर मिलेगी राहत
कलेक्टर ने कहा कि लोगों के द्वारा अच्छी सड़क की मांग करने पर सड़के बनने के बाद सड़क दुर्घटना को रोकना हमारी प्राथमिकता है। यातायात पुलिस लगातार आम नागरिकों की मदद के लिए काम कर रही है। साथी पीडब्ल्यूडी विभाग को ऐसे स्थान जहां डिवाइडर का निर्माण किया जाना आवश्यक है। बनाने हेतु निर्देशित किया गया। हाईवे में फ्लाई ओवर निर्माणाधीन कार्य चलने के साथ- साथ यातायात व्यवस्था बनाये रखना एवं जाम से आम नागरिकों को मुक्ति दिलाया। यातायात पुलिस का काम चुनौतिपूर्ण है। डबरा पारा एवं कुम्हारी फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण होने पर आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी एवं सरल, सुगम, सुरक्षित यातायात देखने को मिलेगा।