November 24, 2024

सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन स्कूल में डीएसपी ने पढ़ाया टैÑफिक का पाठ

-2500 लोगों को यातायात नियम संबंधित समझाइश देते हुए पाम्पलेट बांटा
भिलाईनगर। मंगलवार को दूसरे दिन टैÑफिक डीएसपी सतीश ठाकुर कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेला भाठा के छात्र-छात्राओ को यातायात नियम सड़क संकेत, रोड मार्किग, ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय हम क्या नहीं करना चाहिए और किन- किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूली छात्र-छात्राओं से कहा गया कि जब आप आज स्कूल से अपने घर जायें तो इन बातों को अपने परिजन, पड़ोसी, दोस्त, भाई, बहन को जरूर बतायें। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं से यातायात नियम संबंधित प्रश्न पूछा गया जिसका जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ सडक दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में आज बाफना टोल प्लाजा में यातायात पुलिस एवं टोल प्रबंधन के साथ मिलकर भारी वाहनों एवं दो पहिया वाहन के पीछे रेडियम स्टीकर लगाया गया ताकि रात के समय इन वाहनों को पीछे से आ रहे वाहन आसानी से देख सके ताकि किसी प्रकार सडक दुर्घटना न हो।